हेलो दोस्तो आज हम आपके लिए लाए है नया और बहुत काम का आर्टिकल जिसमे आप जानेंगे कि UPI Pin Kaise Banaye या Badle वो भी बिल्कुल आसान और स्टेप बाय स्टेप तरीके से।
![]() |
Image Credit:- freepik.com |
जब से ऑनलाइन पेमेंट की शुरुवात हुई है तब से नए - नए ऐप्स का खोज हो रहा है जैसे – phone pay , Google pay , patym , amazon pay , fam pay , pay z और भी है , जिससे लोग ऑनलाइन पेमेंट की ओर आकर्षित हो रहे है ।
अगर आप भी इन ऐप्स का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है तो इसके लिए आपको UPI Pin बनाना होगा जिसको बनाने में आपको बहुत परेशानी होती हैं।
तो इसमें परेशान होने वाली कोई बात नही है क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल में यही बताएंगे कि UPI Pin Kaise Banaye या Badle बस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और अपने ऊपर लागू करिए और आपका UPI Pin Generate हो जायेगा।
UPI Pin बनाने में जरूरत की चीज़े।
UPI Pin Kaise Banaye यह जानने से पहले हम यह जान लेते हैं की UPI Pin बनाने में हमे किन किन चीज़ों की आवश्यकता पड़ती हैं। अगर आपके पास ये आवश्यक चीजे नही रहेंगे तो इसके बिना आप UPI Account और UPI pin नही बना सकते । तो चलिए अब हम आपको बताते है UPI Pin बनाने के लिए क्या क्या आवश्यक चीजे हैं।
1. Smart phone
2. ATM Card
3. Mobile no जो बैंक अकाउंट से Link हो।
तो चलिए दोस्तों हम चलते है अपने मुख्य उद्देश्य की ओर , और आपको बताते है की UPI Pin Kaise Generate Kare या Reset Kare वो भी एक एक करके पुरे आर्टिकल को अच्छे से पढिए।
UPI Pin Kaise Banaye? Step by Step
अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए किसी भी ऐप्स को यूज करते है जैसे phone pay , Google pay , Patym और भी है , और आपको इनके UPI pin बनाने में परेशानी हो रही है तो चलिए हम आपको बताते है की UPI Pin Kaise Generate Kare।
1. सबसे पहले आपको ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ऐप्स को डाउनलोड करना होगा जैसा कि हमने आपको ऊपर बता ही दिया है की वो कौन कौन से ऐप्स है । ये सब ऐप्स आपको playstore पर मिल जायेंगे ।
2. फिर उसके बाद आपका जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है उसको इंटर कर दीजिए उसके बाद OTP आयेगा उसको fill करके अपना अकाउंट बना लीजिए ।
3. अकाउंट बनाने के बाद आपको ऊपर के तरफ आपको Add Bank Account का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर दीजिए ।
4. उसके बाद आपका जिस बैंक में एकाउंट है उसको Select कर लीजिए ।
5. उसके बाद आपका जिस नंबर से बैंक अकाउंट लिंक होगा उसको वेरिफाई करेगा वेरिफाई करने के बाद आपका बैंक अकांउट एड हो जायेगा ।
6. उसके बाद आपको एक ऑप्शन दिखेगा रीसेट UPI pin का उसपे आप नया UPI pin बना सकते है और पुराना UPI pin रीसेट कर सकते है ।
तो चलिए दोस्तो अब हम आपको बताते है की इसको कैसे रीसेट करे या नया UPI pin बनाए।
UPI Pin बनाने का तरीका
👉आपके सामने debit card / atm card जानकारी भरने को आयेगा जैसे आप से बोलेगा –
👉last 6 digit of atm card (atm card के अंतिम का 6 अंक) उसको भर दीजिए ।
👉फिर आपके सामने ये Valid upto करके आयेगा जो आपके Atm Card के नंबर के नीचे दिया रहता है उसको भर दीजिए ।
👉ये सब fill करने के बाद नीचे Proceed लिख कर आयेगा उसपर क्लिक कर दीजिए ।
👉 अब आपके बैंक अकाउंट से जो मोबाइल no लिंक होगा उसपर एक 6 digit का otp जायेगा उसको fill कर दीजिए ।
👉Otp Fill करने के बाद नीचे की तरफ tick का ऑप्शन आयेगा उसपर क्लिक कर लीजिए ।
👉अब आपके सामने सेट UPI pin का ऑप्शन आयेगा आपको जो भी नंबर डालना है उसको इंटर करके सेट कर लीजिए सेट करने के बाद नीचे Tick का ऑप्शन आयेगा उसको क्लिक कर दीजिए ।
👉क्लिक करने के बाद आपको Confirm UPI pin करके आयेगा आपने जो भी UPI pin डाला था उसको फिर से इंटर करके UPI pin सेट कर लीजिए ।
अब आपका UPI pin सेट हो जायेगा , अब आप अपने अकाउंट से पेमेंट भी कर सकते है । अगर आप अपना UPI pin भूल गए है तो उसको रीसेट कैसे करें ? चलिए जानते है सिर्फ कुछ ही स्टेप्स में ।
UPI Pin बदलने या रीसेट करने का तरीका
👉 सबसे पहले अपने पेमेंट वाले ऐप को ओपन कर लीजिए।
👉 उसके बाद आप अपने प्रोफाइल Icon पर क्लिक कर लीजिए उसके बाद आपको UPI Ids और UPI नंबर का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर लीजिए ।
👉उसके बाद आपको UPI pin करके आयेगा जिसमे Reset / Change करके ऑप्शन आयेगा आपको जो करना है उसपर क्लिक कर लीजिए ।
👉उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन आयेगा उसको कर लीजिए ।
👉अपने atm card का लास्ट 6 digit नंबर इंटर कर दीजिए ।
👉उसके बाद valid up to वाले डिटेल्स को भर देना है ।
👉उसके बाद आपको नया UPI Pin इंटर कर देना है उसके बाद फिर से upi pin कन्फर्म कर लेना है उसके बाद आपका UPI pin रीसेट हो जायेगा ।
अन्तिम शब्द
तो यह आर्टिकल पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि UPI Pin Kaise Banaye या Badle वो भी बिलकुल आसन और स्टेप बाय स्टेप तरीके से तो इसी के साथ यह आर्टिकल समाप्त होता हैं।
और आपको ऐसे ही मजेदार और जानकारियों से भरपूर आर्टिकल और पढ़ने हैं तो मुझे फ़ॉलो कर लिजिए और अगर कोई डाउट हो आपके मन में तो आप मुझे टिप्पणी बॉक्स में लिख कर ज़रूर बताएं मैं आपके उस डाउट को जल्द से जल्द हल करूंगा।
यहां भी देखें
अब फ्लिपकार्ट से भी करें UPI पेमेंट- जानें कैसे
Flipkart Se Mobile Recharge Kaise Kare
Amazon Par Order Cancel Kaise Kare