क्या आपके भी YouTube पर वीडियोस Download नही हों रहे हैं तो चिन्ता की कोई बात नहीं हैं इस आर्टिकल में मैं आपके इसी परेशानी को दूर करने आया हूं ।
तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की आपका अगर YouTube पर वीडियोस Download नही हों रहे तो कैसे आप उसे ठीक करेगें वो भी स्टेप बाय स्टेप तरीके से और एक साधरण भाषा में आज कल ज्यादातर फ़ोन में Yotube पर वीडियोस डाउनलोड नहीं हों रहे हैं ।
और जिनके फोन में ऐसा हो रहा वे समझ नहीं पा रहे की आखिर ऐसा किस वजह से हो रहा हैं और इसे ठीक कैसे करना हैं तो इन दोनों प्रश्नों के जवाब आपको मेरे इस आर्टिकल में मिल जायेंगे। तो बिना कोई प्वाइंट को मिस किए पूरा आर्टिकल पढिए और जानिए की आखिर YouTube पर वीडियोस Download क्यों नहीं हों रहे है और इसको ठीक कैसे करना हैं।
YouTube पर वीडियोस डाउनलोड ना होने के कारण
1.Out Of Space
2. Waiting For Wi-Fi
1. आउट ऑफ़ स्पेस का मतलब होता हैं की आपके फोन की स्टोरेज फुल हो चुकी हैं इसीलिए आप YouTube पर वीडियोस डाउनलोड नहीं कर पाओगे तो इसीलिए जब भी वीडियोस डाउनलोड करते वक्त आपको आउट ऑफ़ स्पेस लिखा हुआ दिखे तो समझ जाना आपका स्टोरेज फुल हैं।
2. वेटिंग फॉर वाईफाई का मतलब हैं की आपका YouTube वीडियोस को डाउनलोड करने के लिए वाईफाई के इंतेजार में हैं जब किसी का वाईफाई कनेक्ट होगा तभी वीडियो डाउनलोड होगा।
इन दोनों परेशानियों के उपाय मैं आपको एक एक करके दूंगा इनमे से जो भी आपका परेशानी हैं उसके स्टेप्स आपको अच्छे से पढ़कर फोलो करना हैं और आप यह नहीं बोलोगे की आपके YouTube Par Videos Download Nhi Ho Rhe Hai क्योंकि इस तरीके से 100% आपकी परेशानी दूर हो जाएगी ।
1.Out Of Space ठीक करने का तरीका
अगर आपको यूट्यूब विडियो डाउनलोड करते समय आउट ऑफ़ स्पेस दिख रहा हैं तो आपको इसे ठीक करने के कोई स्टेप्स फॉलो नहीं करने हैं इसे ठीक करने के लिए आपको बस जितना हो सके फालतू के ऐप्स, वीडियोस, फोटोस और भी बहुत से चीज़ों को डिलीट कर देना हैं क्योंकि जब स्टोरेज खाली होगा तभी यूटयूब पर विडियोज डाउनलोड होंगे।
जैसी की आप अपने ऐप्स के कैच डाटा को क्लियर कर सकते हों , आप डुप्लीकेट चीज़ों को डिलीट कर दीजिए, मोबाइल में ज्यादातर कोशिश करिए की कुछ चीज़ों के ऐप्स को डाउनलोड ना करके उसे आप वेबसाइट से ही चला लें।
2.Waiting For Wi-Fi ठीक करने का तरीका
अगर आपको यूट्यूब विडियो डाउनलोड करते समय वेटिंग फॉर वाईफाई दिख रहा हैं तो आपको मेरे द्वारा दिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना हैं ।
1. सबसे पहले आपको यूट्यूब ऐप को ओपेन करना हैं।
2. आप आपको नीचे के ऑप्शन में से You वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
3. अब बाए तरफ़ ऊपर सबसे कोने में आपको सेटिंग का लोगों दिखेगा उसपे क्लिक करना हैं।
4.अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेंगे उसमें से आपको Downloads वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
5. उधर पे आपको एक ऑप्शन मिलेगा जो की लिखा हुआ होगा की "Download Over Wi-Fi" यह ऑप्शन ऑन होगा आपको इसे ऑफ कर देना हैं और आपका यूटयूब पर वीडियोस डाउनलोड होने लग जायेगा।
आज का ज्ञान
तो आज आपको सीखने को मिला की अगर YouTube पर वीडीयोस नहीं हों रहे हैं तो उसे आप कैसे ठीक करोगे वो भी आसन और स्टेप बाय स्टेप तरीके से। तो आज का ज्ञान यहीं ता जोकि मैंने आपको सरल से सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश की।
उम्मीद करता हूं की मेरी यह मेहनत व्यर्थ ना गई हों और आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर किसी दुसरे आर्टिकल को पढ़ना ना पड़ा हों और आप की यह परेशानी भी दूर हो गई हों।
यह भी देखें
YouTube Par Views Kaise Badhaye
YouTube Channel Ko Grow Kaise Kare