WhatsApp Account Kaise Banate Hai- 2024 नया तरीक़ा

क्या आप हमारे इस आर्टिकल का टाइटल देखकर यहां आए जो तो आपका आना सुफल हुआ क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की WhatsApp Account Kaise Banate Hai।

WhatsApp Account Kaise Banate Hai-2024 नया तरीक़ा



मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मैं दावे से कह सकता हूं की आपको कोई और आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि मैं अपने आर्टिकल में Whatsapp Account Kaise Banate Hai से जुड़ी हर जानकारी आपको दूंगा।

Whatsapp Account Kaise Banate Hai ये जानने से पहले जान लेते हैं की आखिर व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के लिएं क्या क्या चीजे हमारे पास होना चाहिए।

WhatsApp Account खोलने के लिएं क्या चाहिए 

WhatsApp Account खोलने के लिए निम्नलिखित चीज़ों की पड़ती है आवश्यकता:–

1.आपके पास एक सिम कार्ड होना जरूरी हैं चाहें वो आपके फोन में हो या किसी अन्य फोन में बस याद रखें की एक नंबर से एक ही व्हाट्सएप एकाउंट खुलता हैं।

2.आपके उस सिम कार्ड में रीचार्ज भी होना जरुरी हैं क्योंकि व्हाट्सएप अकाउंट खोलने के दौरान आपके रजिस्टर्ड सिम कार्ड पर कॉल या मैसेज के रूप में ऑटो जाता हैं जिसके लिए रिचार्ज का होना जरुरी हैं।

3.याद रखें फोन में नेटवर्क की उपस्तिथि अच्छी होनी चाहिए नहीं तो ऑटो आने में आपको दिक्कातो का सामना करना पड़ सकता हैं।

अब बात करते हैं की WhatsApp Account Kaise Banate Hai वो भी एकदम सरल तरीके से।

WhatsApp Account बनाने का तरीका 

व्हाट्सएप अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp Messanger ऐप को इंस्टॉल करना होगा।

WhatsApp इंस्टॉल करने का तरीका:–

1. सबसे पहले अपने फोन के अंदर प्लेस्टोर ऐप को ओपेन करें।

2. ओपेन करने के बाद Playstore के सर्च बॉक्स में क्लिक करें।

3. सर्च बॉक्स मे WhatsApp Messenger लिख के सर्च करें।

4. अब आपको सबसे पहला ही WhatsApp Messenger ऐप होगा उसपे क्लिक करें।



5. फिर आपको उधर से इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके WhatsApp ऐप को इंस्टॉल कर लेना हैं। अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की WhatsApp Account Kaise बनाएं ।

WhatsApp Account बनाने का तरीका :–

ऊपर के सारे स्टेप्स को फॉलो करके आपने WhatsApp ऐप को तो इंस्टॉल जरुर कर लिया होगा लेकिन अब हम बात करने जा रहे हैं की WhatsApp Account Kaise बनाते हैं।

1. सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को ओपेन करें।

2. ओपेन करने के बाद आपको WhatsApp आपको आपकी भाषा चुनने को बोलेगा तो आप जिस भी भाषा को समझते हों।उस भाषा को सेलेक्ट करके नीचे एक तीर का निशान दिखेगा जो की राइट के तरह जा रहा हो उसी पे क्लिक करना हैं।


3. इतना करने के बाद अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपको नीचे दीए हुए Agree and Continue वाले ऑप्शन को क्लिक करें।


4. फिर इसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर डालना हैं जिससे आपको आपका नया व्हाट्सएप अकाउंट खोलना हैं।

5. मोबाईल नंबर डालने के बाद आपको next पे क्लिक करना हैं फिर आपके सामने आपके नंबर को कन्फर्म करने के लिए बोलेगा अगर नंबर सही हैं तो OK पर क्लिक कर देना हैं।


6. अब आपको 2 तरीक़े मिलेंगे वेरिफाई करने के लिएं अगर वो नंबर दूर हैं या मैसेज में OTP चाहते हो तो Verify via Message पे क्लिक करो और अगर कॉल से वेरिफाई करना चाहते हों तो Continue पर क्लिक करो।

7. अब आपके फोन पे मेसेज के रूप में OTP आयेगा आपको उस 6अंको के OTP को WhatsApp में जाके लिखना हैं और लिखने के बाद कीबोर्ड में इंटर का बटन पर क्लिक करना हैं।

8. जैसे ही आप इंटर करेंगे अब आपके सामने व्हाट्सएप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा आपको continue पर क्लिक करके WhatsApp को परमिशन दे देना हैं।

9. अब आपको आपका प्रोफाइल फोटो और नाम लिखने को बोलेगा आपको आपका नाम लिखना हैं और फोटो लगाने हैं। इतना करने के बाद आपको Next पे क्लिक करना हैं और आपका WhatsApp Account बन जायेगा।

WhatsApp पे OTP ना आने के कारण 

कभी कभी ऐसा भी हो जाता हैं की आपके नंबर पर OTP आता ही नहीं हैं तो इसके निम्नलिखित मे से कोई भी कारण हो सकता हैं :–

1. अपने रजिस्टर्ड नंबर को चेक करें की कहीं उसमे कोई नंबर गलत तो नहीं हैं जिसके वजह से OTP कही और ही जाता हों।

2. अपने फोन के नेटवर्क को चेक करें क्योंकि कभी कभी नेटवर्क कमजोर होने के कारण भी नहीं आता हैं।

3. फोन को रिस्टार्ट करें या एयरप्लेन मोड पे डालकर फिर से कोशिश करें इससे नेटवर्क भी रिफ्रेश हो जायेगा।

4. Playstore से WhatsApp का अपडेट चेक करले क्योंकि ये भी एक कारण हों सकता हैं। इनमे से कोई भी कारण हों सकता हैं उसके बाद आपके फोन पे OTP आने लगेगा।

यहां भी देखें 



निष्कर्ष 


तो आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर पता चल ही गया होगा की WhatsApp Account Kaise Banate Hai।

इसी जानकारी के साथ मेरा यह आर्टिकल समाप्त होता हैं और उम्मीद करता हूं की मेरा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हों और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको और कहीं ना भटकना पड़ा हों।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.