Telegram में Account Private Kaise Kare?

इस आर्टिकल में मैं बात करने जा रहा हूं की आप Telegram में Account Private Kaise Kare और प्राइवेट करके छुपाए अपना फोन नंबर, स्टेटस, प्रोफाइल और भी बहुत कुछ वो भी स्टेप बाय स्टेप तरीके से।

Telegram में Account Private Kaise Kare?


तो देखा जाएं तो आज के दौर में जैसे व्हाट्सएप की लोकप्रियता हैं ठीक वैसी ही लोकप्रियता टेलीग्राम की भी हैं और टेलीग्राम भी व्हाट्सएप जैसा हुबहू काम करता हैं । आप जो जो कार्य व्हाट्सएप में कर सकते हैं वो वो कार्य आप टेलीग्राम में भी कर सकते हैं। 


इन सब चीज़ों को देखते हुए आज मैंने यह आर्टिकल लिखा हैं की Telegram में Account Private Kaise क्योंकि व्हाट्सएप जैसे आपको टेलीग्राम में भी आपको अपना अकाउंट प्राइवेट करने की जरूरत पड़ सकती हैं। कुछ लोग होंगे या सबसे आपको अगर प्राइवेट करना हैं तो मैंने सभी तरीके नीचे दिया हैं।


तो चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं बिना समय को फालतू खर्च किए और जानते हैं की Telegram में Account Private Kaise Kare वो भी स्टेप बाय स्टेप तरीके से बताऊंगा और हर एक प्राइवेसी सेटिंग की जानकारी अलग अलग करके दूंगा।


Telegram Account Private Karne के तरीके 

टेलीग्राम अकाउंट प्राईवेट करने के लिएं अलग अलग तरीके हैं वो भी अलग अलग प्राइवेसी सैटिंग के लिएं जो की निम्नलिखित हैं :–


1.टेलीग्राम में फ़ोन नंबर करने का तरीका 


2. टेलीग्राम में Last Seen & Online प्राइवेट करने का तरीका 


3. टेलीग्राम में प्रोफाइल फ़ोटो प्राइवेट रखने का तरीका 


4. Telegram में Date of birth प्राइवेट रखने का तरीका 


5. Telegram में अपना Bio प्राइवेट रखने का तरीका 


तो चलिए एक एक करके जानते हैं Telegram में Account Private करने के इन सभी तरीकों को वो भी स्टेप बाय स्टेप आसन तरीक़े से।



1. टेलीग्राम में फ़ोन नंबर प्राइवेट करने का तरीका 

टेलीग्राम में अगर आप चाहते हों की आपका रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर कोई ना देख पाएं या कुछ लोग ना देख पाएं तो आपको निम्नलिखित स्टेस्प को ध्यान से फ़ॉलो करें :–


1.सबसे पहले अपने मोबाइल में टेलीग्राम को खोलें।


2. अब आपको बाए तरफ़ कोने में 3 लेटे लकीरे दिखेंगे उसपे क्लिक करें।



3. अब आपको आपके प्रोफाइल के नीचे कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमें से Settings पर क्लिक करें।



4. अब फिर से आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमें से आप Privacy & Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।



5. अब Phone नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।



6. अब आपको अगर सबसे अपना नंबर छुपाना हैं या प्राइवेट रखना हैं तो Nobody वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।



7. अगर गिने चुने लोगों से अपना नंबर प्राइवेट रखना हैं तो Never Allow वाले ऑप्शन पर क्लिक करके जिससे प्राइवेट रखना चाहते हैं उस करें।


2. टेलीग्राम में Last Seen & Online प्राइवेट करने का तरीक़ा 

Telegram me लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेट्स प्राइवेट रखने के लिएं आपको निम्नलिखित स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना हैं:–


1.सबसे पहले अपने मोबाइल में टेलीग्राम को खोलें।


2. अब आपको बाए तरफ़ कोने में 3 लेटे लकीरे दिखेंगे उसपे क्लिक करें।


3. अब आपको आपके प्रोफाइल के नीचे कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमें से Settings पर क्लिक करें।


4. अब फिर से आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमें से आप Privacy & Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


5. अब आप Last Seen & Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


6. उसके बाद आपको अगर सभी से अपना Last Seen और ऑनलाइन स्टेट्स छुपाना हैं तो आप Nobody वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


और अगर किसी पार्टिकुलर बंदे से छुपाना हैं तो Never Allow वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस बंदे से अपना Last Seen और Online स्टेट्स छुपा सकते हैं।


3. टेलीग्राम में प्रोफाइल फ़ोटो प्राइवेट रखने का तरीका 

टेलीग्राम में अपना प्रोफाइल फ़ोटो प्राईवेट रखने के लिए आपको मेरे द्वारा दिए स्टेप्स जो की निम्मलिखित हैं उनको फॉलो करना पड़ेगा :–


1.सबसे पहले अपने मोबाइल में टेलीग्राम को खोलें।


2. अब आपको बाए तरफ़ कोने में 3 लेटे लकीरे दिखेंगे उसपे क्लिक करें।


3. अब आपको आपके प्रोफाइल के नीचे कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमें से Settings पर क्लिक करें।


4. अब फिर से आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमें से आप Privacy & Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


5. अब आपको Profile Photo वाला ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करें।


6. अब आपको अगर सबसे प्रोफाइल फ़ोटो प्राइवेट रखना हैं तो Nobody वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


और अगर गिने चूने लोगों से अपना प्रोफाइल फ़ोटो प्राइवेट रखना हैं तो Never Allow वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उन लोगों को चुन ले।


4. Telegram में Date of birth प्राइवेट रखने का तरीका 

टेलग्राम पर अगर अपना जन्मदिन की तारिक प्राईवेट करना हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें :–


1.सबसे पहले अपने मोबाइल में टेलीग्राम को खोलें।


2. अब आपको बाए तरफ़ कोने में 3 लेटे लकीरे दिखेंगे उसपे क्लिक करें।


3. अब आपको आपके प्रोफाइल के नीचे कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमें से Settings पर क्लिक करें।


4. अब फिर से आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमें से आप Privacy & Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


5. अगर आपको Date of Birth सबसे प्राईवेट रखना हैं या छुपाना हैं तो Nobody वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।


और अगर आपको कुछ लोगों से ही अपना Date of Birth छुपाना हैं तो Never Allow वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उससे अपना date of birth प्राइवेट रख सकते हैं।


5. Telegram में अपना Bio प्राइवेट रखने का तरीका 

टेलीग्राम में अपना Bio प्राइवेट रखने के लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना हैं :–


1.सबसे पहले अपने मोबाइल में टेलीग्राम को खोलें।


2. अब आपको बाए तरफ़ कोने में 3 लेटे लकीरे दिखेंगे उसपे क्लिक करें।


3. अब आपको आपके प्रोफाइल के नीचे कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमें से Settings पर क्लिक करें।


4. अब फिर से आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमें से आप Privacy & Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


5. अब आप Bio वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


6. अब अगर सबसे अपना bio छुपाना हैं तो Nobody वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अगर कुछ लोगों से अपना Bio प्राइवेट रखना हैं तो Never Allow वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस व्यक्ति से अपना Bio प्राइवेट कर ले।


यह भी देखें 


Facebook me Kisi Ko Block Aur Unblock Kaise Kare 

WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye 

Instagram Me Username Kaise Badle 


निष्कर्ष 

यह आर्टिकल पढ़कर आपको पता चल ही गया होगा की Telegram में Account Private Kaise Kare वो भी बिलकुल आसन और स्टेप बाय स्टेप तरीके से तो यहीं पे मेरा यह आर्टिकल का पूर्णविराम होता हैं।


उम्मीद करता हू की आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर Telegram में अकाउंट प्राइवेट करना आ गया होगा और आपको किसी दूसरो की मदद या किसी दुसरे आर्टिकल पर ना जाना पड़ा हों। 


इसी के साथ अगर आपको कोई भी परेशानी हैं आप मुझे टिप्पणी बॉक्स में लिखकर ज़रूर बताएं और मैं उस पतेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.