क्या आप भी जानना चाहते हो की आपके सबसे नज़दीक में दवा की दुकान कहा कहा हैं वो भी आसन तरीके से । तो आपने एक सही आर्टिकल चुना हैं क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने सबसे नज़दीक में दवा की दुकान कहा -कहा हैं यह पता लगा सको वो भी साधारण तरीके से।
तो आज कल जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं हैं और किसको कब क्या हो जाए किसी को पता नही होता तो जब भी आपको रास्ते में या आप कही और जगह जा रहे हों और आपकी तबियत अचानक से खराब हों जाएं।
तब आप अपने घर के बगल वाले दवा की दुकान पे नहीं जाओगे क्योंकि वो काफ़ी दूर हैं और आप आपके सबसे नज़दीक में दवा की दुकान कहा -कहा हैं ये ढूंढने का सोचोगे तो आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए मैने यह आर्टिकल लिखा है ।
ताकि आपको कभी भी कही भी अगर स्वास्थ संबंधित कोई भी दिक्कत हों तो आपको अपने सबसे नजदीकी दवा की दुकान ढूंढने में कोई परेशानी ना हों। तो चलिए अब जानते हैं की आप कैसा जाने की आपके आस पास कहा -कहा दवा की दुकान हैं वो भी स्टेप बाय स्टेप तरीके से बस आपको आर्टिकल पुरा पढ़ना हैं।
गूगल में टाइप करके नजदीकी दवा की दुकान पता लगाने का तरीका
Google में लिख कर आस पास की दवा की दुकान पता लगाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना हैं :–
1.सबसे पहले फ़ोन में डाटा ऑन करें।
2.अब गुगल पे जाए।
3.अब आपको सर्च बटन पर क्लिक करना हैं।
4. अब आपको वहां पे लिखना हैं की “नजदीकी दवा की दुकान ” और सर्च करना हैं।
5. फिर आपको सबसे ऊपर जो रिजल्ट आयेगा उसपे क्लिक करना हैं। और आपको उधर आपके आस पास के सभी दवा के दुकान दिख जायेंगे।
अब चलिए एक ओर तरीके को जानते है अपने आस पास के दवा के दुकान कहा- कहा हैं ये जानने के लिए मेरा अगला प्वाइंट पढिए।
मुंह से बोलकर नजदीकी दुकान का पता लगाने का तरीका
गूगल असिटेंट का प्रयोग करके सिर्फ मुंह से बोलकर नजदीकी दुकान का पता लगाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यान से फ़ॉलो करना हैं।
1. मोबाइल में डाटा ऑन करें।
2. अब आपको अपना होम बटन दबा कर रखना हैं तब तक जब तक गूगल असिटेंट एक्टिवेट ना हो जाएं और कुछ फोन्स में मिनिमाइज बटन पर क्लिक करने से होता हैं।
3. अब आपको बोलना हैं की “मेरे नजदीक में दवा की दुकान कहा हैं"।
4. अब आपको आपके कहे अनुसार रिज़ल्ट मिल जायेगा और आप उसमे से सबसे नजदीक वाला दवा की दुकान पे जा सकते हैं।
अब चलिए जानते हैं की Google Map से कैसे जाने की आपके आस पास कहा - कहा दवा की दुकान हैं इसके लिए आपको मेरे अगली प्वाइंट को पढ़ना हैं।
Google Map से नजदीक की दवा की दुकान पता करने का तरीक़ा
गूगल मैप का उपयोग करके आपको अगर जनाना हैं की आपके आस पास कहा कहा दवा की दुकान हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें :–
1.सबसे पहले फ़ोन में डाटा ऑन करें।
2. अब आपको गूगल मैप को ओपेन करना हैं।
3. अब आपको सर्च बटन पर क्लिक करना हैं।
4.क्लिक करके आपको सर्च करना हैं की “Medical Shop Near Me "
5.आपको रिजल्ट में आपके नजदीक के सभी दवा के दुकान दिख जाएंगे और उस दुकान तक पहुंचने का रस्ता भी पता चल जायेगा।
इन तरीकों से पता लगाने के फायदे
👉आपको उस शॉप तक पहुंचने तक का रास्ता भी पता चल जायेगा।
👉उस दवा की दुकान का वर्तमान स्थिति भी पता लग जायेगी की वो दूकान खुला है या बंद हैं।
निष्कर्ष
यह आर्टिकल पढ़कर आप को पता लग गया होगा की कैसे जानें की आपके सबसे नज़दीक में दवा की दुकान कहा -कहा हैं वो भी स्टेप बाय स्टेप तरीके से एकदम साधरण शब्दों में।
इस के साथ मेरा इस आर्टिकल का अंत होता हैं और उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर आपको इस चीज की पूरी जानकारी हों गई हों और अगर कहीं कोई डाउट हो तो आप मुझे कॉमेंट बॉक्स में बताएं मै उसका जवाब जल्द से जल्द दूंगा।
यहां भी देखें
👉Flipkart Se Recharge Kaise Kare ?