Phone में Agar Pani Chala Jaaye Toh Kya Kare ?

क्या आपके भी फोन में पानी चला गया हैं और आपको पता नहीं हैं की इसे ठीक कैसे करना हैं तो घबराइए नहीं इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा की Phone में Agar Pani Chala Jaaye Toh Kya Kare।


Phone में Agar Pani Chala Jaaye Toh Kya Kare ?


तो आपको मैं बता दूं की आजकल हर फोन्स वाटर प्रूफ ही होते हैं मगर उनके अलग अलग IP Rating होते हैं इसीलिए फोन्स एक सीमित ही गहराई तक अपने अंदर पानी जाने से रोक सकते हैं।


दरअसल IP Rating का मतलब ही यहीं होता हैं की आपका फोन धुल मिट्टी और पानी को कितने सीमित गहराई तक रोक सकता हैं। उससे ज्यादा गहराई में अगर फोन चला तो Aapke Phone में पानी चला जाता हैं।


तो मैंने यह आर्टिकल आपकी मदद के लिए लिखा हैं जिससे आपको पता लग सके की Phone में Agar Pani Chala Jaaye Toh Kya Kare। वो भी एकदम साधरण और सरल स्टेप्स में। आर्टिकल को पुरा शुरू से लेकर अन्तिम तक पढ़े और आपको आपके इस समस्या का हल मिल जायेगा।


Phone में Agar Pani Chala Jaaye Toh उसे ठीक करने का तरीक़ा 

फोन में पानी चला जाए तो उसे ठीक करने के लिएं आपको निम्नलिखित सारी चीज़ों को फॉलो करना हैं :–


फोन को स्विच ऑफ करें

फोन में पानी घुसने के बाद सबसे पहले फोन को करे स्विच ऑफ क्योंकि स्विच ऑफ करने से फोन के सारे रनिंग सिस्टम बंद हो जायेंगे वरना शॉर्ट सर्किट हो जायेगा। तो फोन के पार्ट्स को खराब होने से बचाना है तो फ़ोन में पानी घुसते ही तुरंत फोन को करे स्विच ऑफ।


कपड़े से करें पानी साफ़ 

जब आपने फोन को स्विच ऑफ कर लिया उसके बाद आपको किसी भी कपड़े को लेकर हल्के हाथों से जहां तक हो सके फ़ोन में से पानी को साफ़ करने की कोशिश करें । इससे ये होगा की फ़ोन के पार्ट्स को सुखने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।


सुखाने के लिएं रखें धूप में या हवा में

अगर फोन पानी में अच्छे से भीग गया हैं तो आपको अपने फ़ोन को धूप में या हवे में ले जाकर रखना चाहिए क्योंकि इससे ये होगा की आपके फोन के अंदर जीतना भी पानी चला गया होगा सब धूप या हवे के वजह से पूरा सुख जायेगा और आपका फ़ोन कुछ ही देर में सुख जायेगा।


फ़ोन को रखें चावल में

अब आपको सबसे आखिरी तरीक़ा बटाया हु ये तरीक़ा मैने खुद भी अपनाया हैं। इसके लिए आपको अपने भीगे हुए फोन को किसी भी चावल के बोरी में या कहीं देर में रख दे। इससे ये होगा की आपके फोन के अंदर जीतना भी पानी गाय होगा वो सब पानी चावल सोख लेगा और आपके फोन से पानी निकल जायेगा।


ये गलती भूलकर भी ना करें 

आपको नीचे दीए हुए सारी बातों को ध्यान रखना हैं और इन्हें फॉलो ना करें नहीं तो पता चला फ़ोन ठीक करने के बजाय और भी खराब हों जाएं।

1.सबसे पहले जैसा की पहले मैंने बताया फ़ोन ऑन नही रखना हैं वरना शॉर्ट सर्किट हो जायेगा।


2. पानी जब तक अच्छे से ना निकल जाएं तब तक फ़ोन से कोई भी काम नहीं करना हैं।


3. गर्म हवा फेंकने वाला हेयर ड्रायर के प्रयोग भूल कर भी ना करें वरना फोन और भी खराब हों जायेगा।


4. कपड़े से साफ करते समय अच्छे कपड़े का प्रयोग करें वरना फ़ोन में गंदगी बैठ जायेगी।


यहां भी देखें :–

Mobile Phone Hang Kare Toh Kya Kare 

Mobile Phone में Ringtone कैसे लगाएं 


निष्कर्ष 


चलो फिर मेरा यह आर्टिकल यही पर खतम होता हैं और उम्मीद करता हूं आपको इस आर्टिकल को पढ़ने में मजा आ गया होगा। साथ ही साथ अगर आपके मन में कोई सवाल हो या कुछ भी आपको पूछना हो तो आप मुझे टिप्पणी बॉक्स में जरुर बताएं।


ऐसे ही आर्टिकल और भी पढ़ने के लिए करे हमारे ब्लाग चैनल को फ़ॉलो जिससे आपको हमारी जानकारी भरपूर मज़ेदार आर्टिकल रोज़ाना पढ़ने को मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.