इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं की Phone अगर Headphone Mode में फस जाएं तो क्या करें । तो आज के बहुत सारे Phones में हमें एक प्रोब्लम देखने की मिला हैं की हैडफोन ना लगे होने के बावजूद भी आपके फोन पे हेडफोन लगे होने का सिंबल दिखता हैं।
जिसके वजह से हम कोई भी ऑडियो संबधित चीज़े नही सुन पाते क्योंकि फोन को ऐसा लगाता हैं की हेडफोन अभी कनेक्टेड हैं। और उसी वजह से आप किसी भी चीज का ऑडियो एक्सेस नही कर पाते हैं।
तो इसी परेशानी को दूर करने के लिए मैने ये आर्टिकल लिखा हैं। जिसमें की मैं आपको हर एक तरीक़ा बताऊंगा की आप अपने Phone अगर Headphone Mode में फस जाएं तो उसे कैसे हटाएं।
हेडफोन मोड में क्यों हो जाता हैं स्टक आपका फ़ोन ?
वैसे तो हेडफोन मोड में फोन के स्टक होने के बहुत से कारण हैं लेकिन ज्यादातर हेडफोन मोड में फोन स्टक होता हैं।
आपके हेडफोन जैक खराब होने के कारण और आपके हेडफोन में धुल मिट्टी जाने के वजह से क्योंकि इससे आपके सिस्टम को ऐसा लगता हैं की अभी भी हेडफोन कनेक्ट हैं और उसी में आपके ऑडियोस को भेजेगा।
अब बात करते हैं की इस समस्या को खतम कैसे करें तो बस हमारे साथ बने रहिए पूरे आर्टिकल में और पढ़िए पूरे आर्टिकल को अच्छे से।
Phone में हेडफोन स्टक को ठीक करने का तरीक़ा :–
फ़ोन अगर Headphone मोड पर स्टक हो जाए तो इन तरीकों को बारी के बारी अपना के करें ठीक ।
Headphone Jack को क्लीन करें
कभी कभी आपके हेडफोन जैक में धुल मिट्टी या कुछ चले जाने के वजह से आपके फोन में हेडफोन का सिंबल स्टक हो जाता हैं।
फ़ोन को ऐसा लगता हैं की आपने अभी तक अपना हेडफोन कनेक्टेड ही रखा हैं। तो इसको ठीक करने के लिए अपने फोन के हेडफोन जैक को अच्छे ढंग से साफ करें।
जैसी की अप चाहें तो आप अपने हेडफोन जैक में जोर से फूंक मार सकते हैं जिससे अंदर में बैठा धुल मिट्टी बाहर आ जायेगा या आप जैक में कोई चीज़ डालकर उसे साफ कर सकते है।
ध्यान दें:–हमेशा ये याद रखें की हेडफोन जैक को साफ करते समय सावधानी बरते क्योंकि जिस चीज़ का आप प्रयोग कर रहे हो साफ़ करने के लिए उससे आपके जैक में कोई प्रोब्लम ना आ जाए।
अधिकतर तो इससे सब का स्टक वाला समस्या ठीक हो जाता हैं अगर फिर भी ना हो तो मैने और भी तरीक़े दिए हैं इस आर्टिकल में बस पढ़ते चले जाइए।
ऑडियो enhance करने का सेटिंग
इस सेटिंग को करने के लिए आपको मेरे द्वारा नीचे दिए सारे स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें और आप का jayada से ज्यादा चांस हैं की इस तरीके से आपका हेडफोन मोड स्टक प्रोब्लम सही हों जाए।
1. सबसे पहले अपने फोन के settings में जाएं।
2. फिर Sound & Vibration में जाएं या Additional सेटिंग में जाएं।
3. अब अपने headphone को फोन में डाले ।
4. और Sound Enhancer या दुसरा नाम Audio Enhancer को ऑन करे।
5. सब यहां पे आपको विभिन्न प्रकार के हेडफोन के ऑप्शन मिलेंगे।
6. अब आपको उसमें सी एक चुनना हैं डिफॉल्ट को छोड़कर।
7. ऐसे करने के बाद अब आप अपना हेडफोन फोन से निकाल ले और देखें क्या आइकन गया या नहीं।
8. आइकन गया तो ठीक नहीं तो सब हेडफोन ऑप्शन को बारी बारी ट्राई करो जब तक आइकन चला नही जाए।
मुझे उम्मीद हैं इससे आपका समस्या दूर हो नही तो हमारे पास और भी तरीक़े हैं उनको Try कीजिए उससे तो हो ही जाएंगे।
Factory Data Reset
तो अगर सब तरीक़े अजमा के थक चुके हो तो ये उपाय प्रोब्लम ठीक होना ही होना हैं क्योंकि अगर आप फैक्ट्री डाटा रीसेट करते हो तो आपके फ़ोन का पुरा सिस्टम फिर से नए जैसा हो जाता हैं।
जिससे आपका सिस्टम पता लगा लेता है की आपका हेडफोन कनेक्टेड नहीं हैं । लेकिन इसे करने से पहले अपने फ़ोन के सारे जरुरी चीज़ों का बैकअप जरुर लेले क्योंकि फैक्ट्री डाटा रीसेट से आपके फ़ोन में कुछ भी नही बचता सब डाटा मिट जाता हैं।
यहां भी देखें:–
निष्कर्ष
तो आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद उम्मीद करता हु की आपको किसी और का आर्टिकल देखने की जरूरत नही पड़ी हो। क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने बताया है की Phone अगर Headphone Mode में फस जाए तो क्या करना हैं ।
वो भी सरल शब्दों में ओर उससे जुडी सभी जनकारी मैंने दी हैं इस आर्टिकल में तो मेरा यह आर्टिकल यही समाप्त होता हैं और कुछ भी जानाकारी चहिए हो तो आप मुझे बता सकते हैं ।