Instagram Me Last Seen Kaise Chupaye?

Instagram Me Last Seen Kaise Chupaye :- तो क्या आप मेरे इस आर्टिकल का टाइटल देखकर यहां आएं हों। तो आप बिलकुल सही जगह आए हों क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की आप Instagram Me Last Seen Chupaye वो भी बिलकुल साधरण और स्टेप बाय स्टेप।

Instagram Me Last Seen Kaise Chupaye?


आज कल अगर आप चाहते हों की आप इंस्टाग्राम पर कब आओ,कब जाओ, आप ऑनलाइन हों या नहीं यह सब जानकारी किसी को भी पता ना चले तो इंस्टाग्राम ने इसके लिए भी एक फीचर ला रखा हैं। वो फीचर आपके इंस्टाग्राम में शुरुआती समय ऑन रहता हैं लेकिन जब आप उसको ऑफ कर दोगे ना तो आप ऑनलाइन हो या नहीं आपका Last Seen यह सब किसी को नहीं दिखेगा।


तो Instagram Me Last Seen Kaise Chupaye ये जानने के लिए आपको इस आर्टिकल में दिए हुए सारे स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना हैं ताकि आप इस फीचर को ऑफ कर सको और अपना Last Seen बाकियों से छुपा सको।


चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते है की कैसे इंस्टाग्राम पर अपना लास्ट सीन दुसरो से छुपाए तो आर्टिकल को पुरा पढ़िएगा और मेरे द्वार दिए सारे स्टेप्स को ध्यान से फ़ॉलो करना।


Instagram Me Last Seen Chupane का तरीका 

इंस्टाग्राम में लास्ट सीन छुपाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-


1.सबसे पहले आपको अपने Instagram पर जाना हैं।


2.अब आपको अपने प्रोफाईल पर क्लिक करना हैं जो की नीचे के तरफ़ गोलाकार में दिखता है।


3. अब आपको ऊपर दाएं तरफ़ कोने में 3 लेटे हुए लकीर दिखेंगे उसपे क्लिक करना हैं।

Instagram Me Last Seen Kaise Chupaye?


4. अब आपको तोड़ा नीचे खिसकाना हैं और आपको एक ऑप्शन मिलेगा“ mesaage and story replies ” उसपे क्लिक करना हैं।

Instagram Me Last Seen Kaise Chupaye?


5. अब आपको “show activity status" वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं ।

Instagram Me Last Seen Kaise Chupaye?


6. अब आपको Show Activity Status वाला ऑप्शन ऑन दिखेगा उसको ऑफ कर देना हैं और आपका Instagram Me Last Seen Chup जायेगा।

Instagram Me Last Seen Kaise Chupaye?


निष्कर्ष 

अब यहां तक पहुंचते पहुंचते आपने सीख लिया होगा की Instagram Me Last Seen Kaise Chupaye वो भी बिलकुल आसन और स्टेप बाय स्टेप तरीके से इसी के साथ मेरा इस आर्टिकल का समाप्ति होता हैं ।


और आपको अगर मेरे इस आर्टिकल में कही भी कोई दिक्कत हों तो आप मुझे ज़रूर बताएं मै आपकी उस परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.