Gaming YouTuber Kaise Bane? जानिए आसनी से

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Gaming Youtuber Kaise Bane ,2024 में एक बड़ा Gaming Youtuber kaise Bane और इसमें अपना करियर कैसे बनाए ?




गेमिंग यूट्यूबर मतलब वह व्यक्ति जिसका गेम में बहुत रूचि है और वोह व्यक्ति गेम खेलकर उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करे ।


इन्ही गेमिंग यूट्यूबरो के वजह से ही आज गेमिंग एक बड़ा विषय (content) है यूट्यूब पे और कुछ ऐसे व्यक्ति भी है जो आज लाखों रुपए कमा रहे है यही काम करके और आगे भी यह चलता रहेगा।


Gaming Youtuber का काम ही गेम खेलकर अपने ऑडियंस को मनोरंजन प्रदान करना हैं वो अपने ऑडियंस से गेम के विषय में बात चीत भी करते है ।


बने रहिए हमारे साथ इस ब्लॉग में मैं आपको Gaming Youtuber Kaise Bane, इसमें क्या होता है , क्या जरूरी हैं, क्या करना हैं और क्या नहीं करना है और भी बहुत कुछ जानकारियां एकदम आसान भाषा में प्रदान करूंगा ।


Gaming Youtuber Kaise Bane


इस आर्टिकल में हमें उन्ही व्यक्तियो का ध्यान खींचना हैं जो Gaming Youtuber बनना चाहते इस 2024 में लेकिन यह नही मालूम की कहा से शुरुआत करे।



गेम खेलते हो और चाहते हो की वही गेम खेलकर नाम और पैसा दोनो बना लिया जाय तो देर किस बात की बस नीचे दिए गए सारी बातों को ध्यान से पढ़ो और अपने पे लागू करो ।


गेमिंग यूट्यूबर्स कौन होते है और उनकी अहमियत


Gaming Youtuber Kaise Bane ये जानने से पहले हम ये जान लेते है की गेमिंग यूट्यूबर्स का मतलब क्या होता है तो गेमिंग यूट्यूबर्स वो होते है जो गेम खेलते है और उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते है जिससे उस वीडियो के माध्यम से वो अपने ऑडियंस को मनोरंजन प्रदान करते है।


Gaming Youtubers का मुख्य मकसद ही अपने ऑडियंस को गेम के बारे में सभी जानकारियां देना तथा उनसे बातचीत करके उनको अपना gaming एक्सपीरियंस शेयर करना है।


Gaming Youtuber ही इकलौते ऐसे है जो गैमिंग इंडस्ट्री को आगे ले जा रहे है और गेमिंग इंडस्ट्री का अहमियत बढ़ा रहे है क्योंकि इन्ही Gaming Youtubers के वजह से ही कोई भी नया गेम सक्सेस हो जाता है क्योंकि इनके पास फैन फॉलोइंग ज्यादा होती है ।


 गेमिंग यूट्यूबर का गेमिंग इंडस्ट्री में वैल्यू


गेमिंग इंडस्ट्री में गेमिंग यूट्यूबर्स एक मुख्य भूमिका निभाते है इसलिए गेमिंग यूट्यूबर्स का वैल्यू गेमिंग इंडस्ट्री में कुछ इस कदर है जैसे की उनके बिना इंडस्ट्री अधूरा हैं।


गैमिंग इंडस्ट्री में अगर कोई भी नया गेम लॉन्च होता हैं तो उस गेम को फैलाने का या sponsership का काम गेमिंग यूट्यूबर्स करते है ऐसा इसलिए है क्योंकि इनके पास काफी देर सारी फैन फॉलोइंग होती है जिसके वजह से गेमिंग कंपनियां अपने नए लॉन्च गेम्स को इनसे प्रमोट करवाती हैं।


जो इनके ऑडियंस होते हैं वो इन्ही के वजह से उस नए गेम को भी खेलने में अपना रूचि दिखाते हैं जिससे उस गेम का प्रमोशन होता हैं।


गेमिंग यूट्यूबर बनने के फायदे 

Gaming Youtuber Kaise Bane ये जानने से पहले गेमिंग यूट्यूबर्स को मिलने वाले फायदे के बारे में जान लेते है । गेमिंग यूट्यूबर्स को बहुत सारे फायदे मिलते है जिनमें से मुख्य फायदे कुछ ये हैं:


👉गेमिंग यूट्यूबर्स के पास काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग होती है जिसके वजह से वो फेमस हो जाते है और सब लोग उन्हें जानने लगते हैं।


👉गेमिंग यूट्यूबर्स को अपना मन पसंदीदा गेम खेलकर पैसे कमाने का बढ़ा अवसर मिलता हैं।


👉गेमिंग यूट्यूबर्स को काफी देर सारी कंपनियों से स्पॉन्सरशिप मिलता हैं इस तरह उन्हें स्पॉन्सरशिप करके भी कमाने का मौका मिलता हैं।


👉गेमिंग यूट्यूबर्स जो वीडियो अपलोड करते हैं यूट्यूब पे तो वीडियो पे ads आने से भी उनकी कमाई होती हैं।


👉गेमिंग यूट्यूबर्स का सोशल मीडिया पे ज्यादा इंटरेक्शन के वजह से उनके नए–नए दोस्त और बाकी गेमिंग यूट्यूबर्स से कोलोबोरेशन करने का भी मौका मिलता हैं।


ये कुछ मुख्य फायदे जो एक गेमिंग यूट्यूबर को मिलता हैं ऐसे और भी बहुत सारे फायदे हैं जो उन्हें मिलता हैं।


अपने गेमिंग Niche का पता लगाएं।

Gaming Youtuber Kaise Bane विषय का पहला चरण यही हैं की अपने गेमिंग Niche का पता लगाएं ।


गेमिंग Niche का पता लगाने के लिए पहले आपको ये जानना होगा की आपको किस गेम की अच्छी जानकारी हैं और उस गेम को खेलने का आपके काफ़ी एक्सपीरियंस हो।


आपको उसी गेम को अपना Niche मानकर उसी गेम से संबंधित हर एक जानकारी अपने ऑडियंस को प्रदान करना हैं।


अपनी टारगेट ऑडियंस का पता लगाएं।

Gaming Youtuber Kaise Bane का पहला चरण खत्म होते ही दूसरा कदम ये है की हमे अपने टारगेट ऑडियंस का पता लगाना हैं।


अपने टारगेट ऑडियंस को पहचाने जिससे आप अपने ऑडियंस के मुताबिक अपने कंटेंट को आकार दे सके और ये जान सके की उनको किस प्रकार का कंटेंट देखना पसंद हैं।


टारगेट ऑडियंस का पता लगाने के बहुत से तरीके है जिनमे से गूगल के एनालिटिक्स, सोशल मीडिया से और यूट्यूब से बस आपके इन सभी जगहों पे जाके अपने ऑडियंस का स्वाद (taste and preference) जानना हैं और उन्ही डाटा के मुताबिक आपको अपने कंटेंट में बदलाव करना हैं।

क्योंकि आपके लिए आपका ऑडियंस ही सर्वश्रेष्ठ हैं।


उन गेम्स को चुनें जिनको आप फोकस करना चाहते है।

अब तक आपने Gaming Youtuber Kaise Bane विषय पर Niche पता लगाना और टारगेट ऑडियंस चुनना तो जान लिया लेकिन आपको किन गेम्स पर फोकस करना है चलिए जानते हैं।


आपको उन गेम्स को फोकस करना हैं जिस गेम को खेलने में आपका बहुत मन लगता हैं या कह लो की वो गेम्स चुनना हैं जिसके बारे में आपको सब कुछ पता हो जिससे आप अपने ऑडियंस को भी वो सब जानकारी आसानी से बिना किसी हिचकीचाहट के बता सको ।


इससे ये फ़ायदा होगा की आपकी जो ऑडियंस हैं उसे लगेगा की आप एक प्रो गेमर हो। इस गेम में आपके महारत हासिल हैं।


यूट्यूब चैनल बनाएं ।


इतना जानकारी लेने के बाद यूट्यूब चैनल बनना है यूट्यूब चैनल बनाने के लिए मैं आपको एकदम साधारण शब्दों मे बताऊंगा की कैसे सेटअप करे अपना यूट्यूब चैनल।


गूगल अकाउंट बनाएं ।

Gaming Youtuber Kaise Bane विषय पे आगे बढ़ने से पहले हमे गूगल अकाउंट बनाना होगा फिर उस अकाउंट को यूट्यूब से कनेक्ट करके यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होगा ।

गूगल अकाउंट कैसे बनाएं आसान तरीके से :–

👉पहले आपके अपने फोन के सेटिंग में जाना हैं ।


👉 फिर वहा पे जाके आपको (Accounts) एकाउंट्स option सर्च करके उस ऑप्शन को क्लिक करें।


👉फिर आपको Add account ऑप्शन पर क्लिक करके Google के ऑप्शन पर क्लीक करना हैं।


👉अब आपको एक Gmail और एक password बनाना हैं।


👉ये तो था Goggle एकाउंट बनाने का तरीका अब बारी है यूट्यूब एकाउंट बनाकर उस एकाउंट का इस्तेमाल करके यूट्यूब चैनल भी क्रिएट करना है।


यूट्यूब चैनल क्रिएट करना सीखे ।

👉यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करने के लिए पहले आपको यूट्यूब खोलना है फिर आपको अपने उस Google अकाउंट से यूट्यूब को लॉग इन करना है।


👉अब आपको “Create A Channel " के बटन पर क्लीक करना है।


👉अब आपको चैनल क्रिएट करने के लिए कुछ चीजों को ध्यान रखना होगा जैसे आपको प्रोफाइल add करना होगा, चैनल का नाम लिखना होगा और एक अच्छा सा description लिखना होगा।


ध्यान दे –आपको अपना प्रोफाइल, चैनल का नाम और description इन सभी को कोशिश करना की अपने Niche से संबंधित ही बनाएं।


अपने यूट्यूब चैनल कस्टमाइज करना सीखें ।

यूट्यूब चैनल आपने बना लिया अब आपको इसी चैनल को लेके पूरा यूट्यूब Journey तय करना होगा लेकीन इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को बनाने मे तोड़ा सा Customization करके चैनल को एक प्रोफेशनल लुक देना है।

अपने चैनल के logo को ऐसा बनाओ कि वो एक साधारण logo ना लगे बल्कि एक ब्रांड कि तरह हो।


कंटेंट क्रिएशन के बारे में जानकारियां ।

जानना चाहते हो कि Gaming Youtuber Kaise Bane विषय मे सबसे मुख्य बात क्या है वो है कंटेंट क्रिएशन के बारे में काफ़ी अच्छी जानकारी होना।

कंटेंट क्रिएशन के सबसे जरुरी टिप्स :

1. रिकॉर्डिंग के लिए अच्छा सॉफ्टवेयर चुने


2. अपने गेमप्ले को record करना है


3. गेमप्ले के साथ कमेंट्री (Voice Over) का प्रयोग करे


4. Editing के लिए अच्छा एडिटिंग सॉफ्टवेयर चुने


5.वीडियो को Edit करे


6. अदभुत इफेक्ट्स और गाने का प्रयोग करो।


इन 6 टिप्स को अच्छे तरीके से फॉलो करो और इन 6 टिप्स के बारे में जानिए विस्तार से :


1. रिकॉर्डिंग के लिए एक अच्छा सा सॉफ्टवेयर चुने जिससे वीडियो रिकॉर्ड करने में कोई भी कठिनाईयो का सामना ना करना पड़े और कंटेंट क्रिएशन में रिकॉर्डिंग अच्छी क्वालिटी में होगा तो आपका शुरुआत भी अच्छा होगा ।


2. अपने गेमप्ले को record करना है वो भी अच्छे ढंग से जिससे ऑडियंस का Attraction बढ़े क्योंकि जितना अच्छा आपका गेमप्ले होगा उतना ही लोगो का आपके gameplay के तरह आकर्षण बढ़ेगा।


3. चाहते हो कि आपका जो वीडियो है वो और भी Engaging हो और आपके ऑडियंस को आपके वीडियो को देखने में जरा सा भी बोरिंग महसूस ना हो तो अपने गेमप्ले में अपना Voice ओवर को एड करे।


4. अब बारी है उस रिकॉर्डेड वीडियो को Edit करने का तो वीडियो को Edit करने के लिए एक अच्छा Editing सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करे जिससे आपकी Edit करने में सहायता मिलेगी।


5. अब Editing साफ्टवेयर का इस्तेमाल करके उनके दिए हुए टूल्स के मदद से वीडियो को एंगेजिंग बनाए और कोशिश करे कि उन objects को हटा दे जो आपके वीडियो में गलत इंपैक्ट दे रहा हो।


6. अब कंटेंट क्रिएशन में सबसे आखरी और सबसे महत्वपूर्ण है वीडियो में स्पेशल इफेक्ट और गाने का प्रयोग करना है। स्पेशल इफेक्ट ओर गाने के वजह से वीडियो में चार चांद लग जाते है और वीडियो engaging और attractive बन जाता हैं।


अपने चैनल का प्रमोशन करना।

अब सवाल आता है कि एक फास्ट ग्रोइंग Gaming Youtuber Kaise Bane तो इसका उपाय है अपने चैनल का या वीडियोस का प्रोमोशन करें।

चैनल या वीडियो के प्रोमोशन के कुछ मुख्य तरीके :


👉देखा जाए तो सोशल मीडिया जैसा कोई पावरफुल प्लेटफार्म नही कोई भी चीज़ को प्रमोट करने के लिए। सोशल मीडिया एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है आपके लिए अपने चैनल को फास्ट ग्रो करवाने के लिए। कुछ फेमस और Trusted सोशल मीडिया ऐप्स जैसे Instagram,Facebbok और भी बहुत सारे प्लेटफार्म है।


👉अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे है तो आप Google Ads का प्रयोग करके अलग अलग प्लेटफार्मस पर Ads चला सकते हो और अपने चैनल का प्रोमोशन कर सकते हो।


👉दूसरे बड़े यूटीबर्स के साथ कोलोबोरेशंस करके आप आपने यूट्यूब चैनल को एक अच्छा बूस्ट दे सकते है और चैनल में एक अच्छा और फास्ट ग्रोथ ला सकते है।


. ध्यान दें : क्या आपको पता है कि आपका वीडियो क्वालिटी भी एक बड़ा कारण बन सकता है आपके चैनल के ग्रोथ में। जैसे अगर क्वालिटी अच्छी होगी तो यूजर engagemnet बढ़ेगा। और agar क्वालिटी अच्छी न हुई तो कोई आपका वीडीयो देखना पसंद नही करेगा।


कुछ Unique Tips फास्ट चैनल ग्रोथ के लिए 

आप आपने चैनल पर पोल, Giveaway , Tournament और कॉन्टेस्ट महीने में 2 से 4 बार करे जिससे आपकी ऑडियंस को आपके ऊपर एक ट्रस्ट बिल्ड अप करने में मदद मिलती हैं।


👉वीडियो अपलोड करने में कंसिस्टेंसी दिखाए और कोशिश करे कि प्रतिदिन 1 वीडीयो जरूर ही अपलोड करे। क्योंकि ऑडियंस हमेशा चाहती है कि उसे एंटरटेनमेंट के प्रतिदिन 1 वीडीयो मिले ही मिले।


👉 आप अपने चैनल पे स्पॉन्सरशिप लेके उस स्पॉन्सरशिप के पैसे से अपने चैनल में एक अच्छा ग्रोथ करा सकते हों।

जैसे उस पैसे से आप अपना चैनल दूसरे बड़े यूट्यूबर्स या इनफ्लुएंसर से प्रमोट करा सकते हो।


यूट्यूब के नियम और कानून ।

यूट्यूबर बनने से पहले यूट्यूब के सभी नियम और कानूनो को अच्छे से समझ लेना क्योंकि अगर आप यूट्यूब के नियम और कानूनो का उल्लंघन करते हो तो आपका चैनल स्पैम या कह लो बंद कर दिया जाता हैं।

यूट्यूब के मुख्य नियम और कानून:

👉कानूनी अनुपालन (Legal Obedience)

आपको अपने कंटेंट को laws के मुताभिक बनाना हैं।


👉स्पैम (Spam): 

आपको किसी भी प्रकार का स्पैम नही करना है जैसे इंटेंशनली views बढ़ाना या सब्क्राइबर बढ़ाना।


👉बच्चों का सुरक्षा (Child Safety): 

आपको अपने कंटेंट को बनाते समय ये सोच लेना है कि ये सिर्फ एडल्ट कंटेंट है या फैमिली या चाइल्ड कंटेंट क्योंकि उस वीडीयो में आपकी उसी मुताभीक Restriction लगाना हैं।


👉मोनेटाइजेशन के नियम: 

आपको हमेशा ध्यान रखना है कि आपको किसी भी mislead तरीके से कोई भी Ads नही चलानी है। आपको गूगल Adsense के Policies को फॉलो करते हुए आगे बढ़ना है।


👉गोपनीयता का ख्याल (Care Of Privacy): 

आपको किसी भी व्यक्ति की प्राइवेट जानकारियां बिना उस व्यक्ति के इजाजत के डिस्क्लोज नही कर सकते है।


👉कॉपीराइट (Copyright): 

सबसे मुख्य होता है कॉपीराइट नियमो का पालन करें । किसी भी व्यक्ती का कंटेंट उसके बिना इजाजत के अपने कंटेंट में ना इस्तेमाल करे । क्योंकि इससे आपको कॉपीराइट मिल सकता है और कॉपीराइट के वजह से आपका चैनल बंद हो जाएगा।


Gaming Youtuber Kaise Bane का वीडियो Tutorial

Gaming Youtuber Kaise Bane विषय पर अगर अब भी आपको कोई डाउट हो तो आप इस वीडियो के माध्यम से उस डाउट को क्लियर कर सकते है।

विडियो का लिंक- यहां दबाएं 


यहां भी ध्यान दे 

YouTube Par Views Kaise Badhaye 

YouTube Channel Grow Kaise Kare 

YouTube Na Chale Toh Kya Kare 

YouTube पर Viedeos डॉउनलोड नहीं हों रहा? उसे कैसे ठिक करें 


प्रश्न – उत्तर : Gaming Youtuber Kaise Bane 

कुछ ऐसे सवाल जवाब जो अधिकतर लोगो के मन में आता है इस Gaming Youtuber Kaise Bane विषय को लेकर :


1.क्या यूट्यूब में भी SEO होता हैं ?

हा, यूट्यूब में भी आपकी SEO यानी (Search Engine Optimization )

करना पड़ता है जिससे आपके वीडीयो आसानी से सर्च के दिख सके।


2. क्या होगा अगर आपने अपने वीडियोस का अच्छे से SEO किए हो?

अगर आपका वीडीयो SEO optimize है तो आपके वीडीयो आसानी से सर्च में दिख जायेंगे और चैनल के ग्रोथ में मदद मिलेगा।


3. क्या गेमिंग यूट्यूबर बनना एक फुल टाइम Opportunity बन सकता है?

अगर आप अपने गेमिंग चैनल पे कंसिस्टेंसी और एफर्ट्स लगाओगे तो आपके लिए गेमिंग यूट्यूबर बनना एक फुल टाइम ऑपर्च्युनिटी बन जायेगा।


4. क्या गेमिंग यूट्यूबर बनना कठिन हैं?

इसका जवाब देना मुस्किल 

है क्योंकि गेमिंग यूट्यूबर बनना आसान है उन लोगो के लिऐ जिनको इस फील्ड में अच्छी जानकारी हैं। और उन लोगो के लिऐ कठिन जिनको सब कुछ कम मेहनत करके चहिए।


निष्कर्ष


मेरे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि Gaming YouTuber Kaise Bane वो भी इससे जुड़ी हर जानकारी के साथ। इसी के साथ मेरा यह आर्टिकल समाप्त होता है और अगर कही कोइ परेशानी हों तो आप मुझसे पूछ सकते हैं मैं उसका जल्द से जल्द जवाब दूंगा। धन्यवाद!
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.