Facebook me Apna Name Change Kaise Kare - आसान तरीक़े से

क्या आपकों भी Facebook me Apna Name Change करना चाहते हो मगर आपको Name Change करना ही नहीं आता तो आपको मैं इस आर्टिकल में बताऊंगा की Facebook me Apna Name Change Kaise Kare।

Facebook me Apna Name Change Kaise Kare


आपके इस परेशानी को ध्यान देते हुए मैंने यह आर्टिकल लिखा हैं क्योंकि आप लोगों को Facebook me Apna Name Change करने के काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।


तो चलिए समय को बिना बर्बाद किए आगे बढ़ते है और सबसे पहले जान लेते हैं की Facebook me Name और Username में क्या अंतर होता हैं तो बस आगे पढ़ते चले जाइए और आप सब कुछ सीखते चले जायेंगे।

Name और Username में अंतर क्या हैं?


Facebook me Name और Username में अंतर निम्नलिखित हैं:–
Name (नाम) :–Name यानी नाम तो Facebook में Name मतलब आपका वह नाम जिससे आपके फेसबुक फ्रेंड्स आपको पुकारते हैं। नेम मतलब आपका डेली लाईफ में इस्तेमाल किए जाने वाला नाम हैं।

Username :– यूजरनेम वह नाम हैं जिसका प्रयोग करके आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन होना होता हैं और यूज़रनेम का प्रयोग आपके अकाउंट को ढूंढने में होता हैं।

Facebook का Name Change से संबंधित शर्ते

देखा जाए तो पहले फेसबुक में बार बार नेम चेंज करना काफ़ी आसन था जिसके वजह से बहुत से फ्रॉड देखने को मिलते थे तो इन सब बातों को मत्थे नज़र रखते हुए।


फेसबुक ने अपने पॉलिसी में यह बदलाव किया की अगर आप फेसबुक में अपना नाम बदलते हो तो उस नेम को दुबारा बदलने के लिएं आपको 60दिनों का इंतेजार करना पड़ेगा। उसके बाद ही आप Apna Facebook में Name बदल सकते हों।

Facebook me Apna Name Change Karne का तरीक़ा

फेसबुक में अपना नेम चेंज करने का तरीक़ा निम्नलिखित हैं सभी स्टेप्स को ध्यान से फ़ॉलो करें:–

1. सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप को ओपेन करें।

2. उसके बाद अब अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करें।




3. अब आपकों ऊपर के दाए तरफ कोने में 3 लेटे लकीरे दिखेंगे उसपे क्लिक करें।




4. आप आपकों थोड़ा नीचे के तरफ़ जाना हैं और आपको Setting & privacy का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करके Settings पे क्लिक करें।





5. अब आपकों personal details वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।



6. फिर आपकों Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।



7. फिर से आपकों अपने प्रोफाइल पे क्लिक करना हैं।



8. अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेंगे उसमे से Name वाले ऑप्शन पे क्लिक करें।




9. अब आपकों वहा पे अपना नया नेम लिखना हैं।





10.और Review Change पर क्लिक kar देना हैं और आपका Facebook me Name Change हो जायेगा।


Name Change करने के कारण

Name चेंज होने का कारण सब का अलग अलग होता हैं कुछ नेम चेंज करते हे जब उन्हें अपना दुसरा नाम रखना होता हैं फेसबुक पे।


और कुछ Name तब चेंज करते हैं जब उसने किसी से Facebook I'd खरीदी हों उस id को अपना दिखाने के लिएं वो व्यक्ती उसका password,Username और Name बदल देता हैं।


यहां भी देखें :–






निष्कर्ष



मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सीख गए होंगे की Facebook me Apna Name Change Kaise Kare वो भी बिल्कुल आसानी और स्टेप बाय स्टेप तरीक़े से।

तो मेरा यह आर्टिकल यहीं पे खत्म होता हैं और आशा करता हू की मैंने आपकों निराश ना किया हों क्योंकि मैं अपने आर्टिकल्स को लिखने में काफी मेहनत करता हूं क्योंकि मुझे आप लोगों को किसी भी चीज़ की जानकारी आसान तरीके से देना होता हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.