Bluetooth se Apps aur Photos Kaise Bheje ?

क्या आप भी जानना चाहते हों की Bluetooth se Apps aur Photos Kaise Bheje दूसरे फोन में तो इस आर्टिकल को पुरा पढ़े और मेरे द्वारा दिए सारे स्टेप्स को अच्छे ढंग से फॉलो करें।


Bluetooth se Apps aur Photos Kaise Bheje ?


तो Bluetooth se Apps aur Photos भेजने के कई सारे ऐप्स और तरीक़े है लेकिन मैं आपको एकदम जेनुइन तरीक़ा बताऊंगा जिससे आप Bluetooth se Apps aur Photos बिल्कुल आसानी से बिना किसी झंझट के भेज सकते हैं।


Bluetooth se Apps aur Photos भेजने से ये फायदा होता हैं की सामने वाले को आपसे जो ऐप्स और फोटोज चाहिए था।


वो बीना किसी डाटा को खर्च किया उस तक पहुंच जायेगा। इसी वजह से Bluetooth से Apps aur Photos भेजना काफ़ी लाभदायक साबित होता हैं।


Bluetooth से Apps Bhejne का तरीक़ा 

Bluetooth से Apps शेयर करने के लिए आपको निम्नलिखित सारे स्टेप्स को फॉलो करना हैं :–


1. सबसे पहले आपको Playstore से एक ऐप डॉउनलोड करना हैं जिसको नाम Share: Share it,Files Transfer हैं।

App डॉउनलोड लिंक:– यहां दबाएं 

2. अब आपको उस ऐप को ओपेन करना हैं।


3. पहली बार ओपन किया होगा तो कुछ परमिशन मांगेगा उसे Allow कर देना हैं।


4. अब आपको Send के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।


5. फिर उसके बाद आपको Apps वाले सेक्शन में जाके उस ऐप्स को चुने जिसे भेजना हैं।


6. अब Send के ऑप्शन पर क्लिक करें।



7. अब ऐप आपसे आपका लोकेशन और Bluetooth चालू करने को बोलेगा उनको ऑन करदे।


8. अब आपको QR स्कैन करने को बोलेगा।


9. जिस फोन में ऐप्स को आना हैं उसको Recieve वाले ऑप्शन पे क्लिक करना हैं और आपको एक QR कोड मिलेगा।



10. अब उस QR कोड को अपने ऐप्स भेजने वाले फोन से स्कैन करो।

इतना करते ही ऐप्स कुछ ही देर में दुसरे फ़ोन में चले जायेंगे।


याद रखें:–इस ऐप से आप सिर्फ ऐप ही नही बल्कि फोटोज, वीडियोस, फाइल्स और भी बहुत कुछ भेज सकते हैं।


Bluetooth से Gallery के माध्यम से फोटोज भेजने का तरीक़ा 

गैलरी से फोटोज भेजने के लिएं नीचे दिया स्टेप्स को फ़ॉलो करें :–


1. सबसे पहले अब अपने गैलरी में जाएं।


2. उस फोटो को क्लिक करे जिसे आपको भेजना हैं।


3. अब आपको फोटो के नीचे Share का ऑप्शन मिलेगा।


4. शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करके Bluetooth पर क्लिक करें।



5. अब जिस फोन में भेजना हैं उसमें भी bluetooth ऑन करें।


6. जैसे ही आपको वो डिवाइस का नाम दिखे जिसमें फोटो भेजना हैं उसपे क्लिक करदे।


7. अब जिस फोन में फोटो जाना हैं उस फ़ोटो में उसे accept करें और फोटो bluetooth के माध्यम से चला जायेगा।


यहां भी देखें :–

PC में Games Kaise Download Kare 

Phone Hang Kare Toh Kya Kare 


निष्कर्ष

Bluetooth se Apps aur Photos Kaise Bheje ?

अब आपको पता लग गया होगा की Bluetooth se Apps aur Photos Kaise Bheje वो भी बिल्कुल सरल भाषा में। इसी के साथ मेरा यह जानकारी से भरपूर आर्टिकल समाप्त हुआ।


उम्मीद करता हूं की आपको मेरा यह आर्टिकल मददगार साबित हुआ हों और आपको कोई शिकायत हो तो आप मुझे टिप्पणी करके बता सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.