क्या आप भी अपने मोबाईल मे दूसरो का व्हाट्सएप चैट पढ़ना चाहते हो मगर आपको पता ही नहीं की Apne Mobile me Dusro ka WhatsApp Chat Kaise Padhe तो चिंता की कोई बात नहीं हैं मैं इसी चीज़ को बताने के लिएं इस आर्टिकल को लिखा हूं।
अगर आपका कोई फ्रेंड , बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, आपका बच्चा या आपके परिवार का कोई सदस्य हैं और आपको ऐसा लगता हैं की वो कुछ गलत कर रहे हैं या आपको ऐसा लगता हैं की आपको उनकी जासूसी करनी चाहिए।
तो आपके उसके लिए उसके मोबाईल में जाके उसके व्हाट्सएप के चैट्स पढ़ने होंगे लेकिन वो आपको अपना मोबाईल देने से इंकार कर रहा हैं इस स्थिति में आपको हमारा यह आर्टिकल बहुत मददगार साबित होगा।
क्योंकि मैं बात करने जा रहा हूं की आप Apne Mobile me Dusro ka WhatsApp Chat Kaise Padhe तो इसीलिए आपको मैं सुझाव दूंगा की आप मेरा यह आर्टिकल पुरा पढ़े।
क्या अपने फोन में दूसरो के व्हाट्सएप चैट पढ़ना चाहिए ?
वैसे तो दूसरो के व्हाट्सएप चैट्स नही पढ़ना चाहिए लेकिन दूसरो से मेरा मतलब हैं की जैसे वो आपका दूर का रिश्तेदार हों या वो आपका कुछ ना लगता हों और आप सिर्फ मस्ती के लिए उसके चैट्स पढ़ना चाहते हों।
ऐसा करना सरासर गलत हैं क्योंकि ऐसे देखा जाए तो उसके चैट्स उसके पर्सनल हैं तो आपको किसी के पर्सनल लाईफ में घुसने नहीं चाहिए।
आप चैट्स पढ़ सकते हैं तो सिर्फ़ अपने बच्चो पे, दोस्तो पे गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या फैमिली का निगरानी करने के लिए ।
अब बात करते हैं की Apne Mobile me Dusro ka WhatsApp Chat Kaise Padhe वो भी स्टेप बाय स्टेप पुरी जानकारी ।
Apne Mobile me Dusro ke WhatsApp Chat पढ़ने के तरीका
अपने फोन में दूसरो के व्हाट्सएप चैट्स पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए सारे स्टेप्स को ध्यान से फ़ॉलो करें :–
1. सबसे पहले आपको Playstore में जाना हैं।
2.Playstore से आपको एक ऐप जिसका नाम Whats Web Scanner है उसको डॉउनलोड करना हैं।
3. अब Whats Web Scanner ऐप में जाकर Whats Web के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
4. क्लिक करते ही आपके फ़ोन में एक QR दिखेगा।
5. अब आपको उस व्यक्ती का एक बार बस फोन लेना हैं जिसका आपको व्हाट्सएप चैट्स पढ़ना हैं।
6. उसके फ़ोन में आपको व्हाट्सएप ऐप को ओपेन करना हैं।
7. अब आपको बगल में तीन डॉट पर क्लिक करना हैं ।
8. अब आपको वहा पे linked Device वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
9. फिर link device पर क्लिक करना हैं।
10. अब फ़ोन में स्कैनर खुल जायेगा आपको अपने उस ऐप में मिली QR कोड को स्कैन करना हैं।
इतना करते ही आपके फोन में उस दुसरे व्यक्ती का व्हाट्सएप चलने लगेगा ।
यह सारे स्टेप्स में से अगर एक भी मिस करोगे तो आप दूसरों का व्हाट्सएप अपने में नही चला पाओगे।इसलिए आपको सारे दिए स्टेप्स को एक एक करके फॉलो करना हैं।
यह भी देखें :–
Mobile Phone में Ringtone कैसे लगाएं
Jio Phone में Screenshot कैसे ले
निष्कर्ष
तो उम्मीद करता हूं की आपको मेरा यह आर्टिकल Apne Mobile me Dusro ka WhatsApp Chat Kaise Padhe को पढ़कर आपने सीख ही लिए होगा की कैसे दूसरो के व्हाट्सएप चैट्स पढ़े।
इसी के साथ मेरा यह आर्टिकल खत्म होता हैं और अगर आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लग हो तो हमें टिप्पणी बॉक्स में कॉमेंट करके जरुर बताएं।