क्या आप भी सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हो लेकिन आपको अपना नंबर नही पता और जानना चाहते हों की Apna Mobile Number कैसे पता लगाएं । तो आपने बिलकुल सही आर्टिकल चुना हैं।
इस आर्टिकल में मैं बात करने जा रहा हूं की आप Apna Mobile Number कैसे पता लगाएं। इसके लिए आपके पास जो भी सिम कार्ड हैं उसके अलग अलग डॉयल कोड होते हैं और उस से पता लगता हैं की आपका मोबाईल नंबर क्या हैं ।
इसके लिए बस आप मेरा पुरा आर्टिकल अच्छे से पढ़े और इसमें मैंने हर सिम कार्ड का कोड दिया हुआ हैं उसमे से आप किस कंपनी का सिम कार्ड का उपयोग करते हों उसका कोड जाके अपने डॉयल पैड में जाके कॉल करे।
अब बात करते हैं की उन कोड्स की और तरीकों की जिससे आप Apna Mobile Number पता लगा सकते हैं वो भी सरल और सहज भाषा में।
Mobile नंबर क्या हैं?
मोबाइल नंबर 10 अंको का नंबर होता हैं जो की हर सिम कार्ड का अलग अलग होता हैं। ये आपके सर्विस प्रोवाइडर यानी जिस कंपनी का आप सिम कार्ड इस्तेमाल यूज कर रहे हैं ये उनके द्वारा आपको एक सुविधा प्रधान करता हैं। जिससे आप कहीं भी कॉल कर सकते हैं और डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
Apna Mobile Number पता लगाने का तरीक़ा
अपना मोबाइल नंबर पता लगाने के लिए नीचे आपको हर सिम कार्ड के USSD CODE दिए हुए हैं तो आर्टिकल को पुरा पढ़े और आप सीख जाओगे अपना नंबर निकालना।
Airtel सिम में अपना नंबर पता लगाएं
तो अगर आपका सिम एयरटेल का हैं तो आपको सबसे पहले अपने फोन के डॉयल पैड में जाना हैं और आपको USSD कोड डॉयल करना हैं फिर आपके सामने आपका उस सिम कार्ड का नंबर आ जाएगा।
1.USSD CODE :– *121*1#
2.USSD CODE:– *282#
3.USSD CODE:– *121*9#
Jio के सिम में अपना नंबर पता लगाएं
अगर आपका सिम कार्ड जियो का हैं तो आपको अपने फोन के डॉयल पैड में जाके USSD कोड को डॉयल करना हैं फिर आपको आपका फोन नंबर पता लग जायेगा। बस आपको सीधे सीधे *1# डालना हैं और आपका नंबर आपके स्क्रिन पे होगा ।
Vi के सिम में अपना नंबर पता लगाएं
Vi का सिम कार्ड में आइडिया ओर वोडाफोन दोनों मिल गए हैं इसी लिए इस सिम कार्ड का नाम VI हैं। अगर आपके पास Vi का सिम कार्ड है और आपको आपका नंबर नहीं पता तो आपको बस USSD कोड *199# को डॉयल करना हैं अपने फोन के डॉयल पैड में और आपका फोन नंबर आपके सामने आ जाएगा।
BSNL के सिम में अपना नंबर पता लगाएं
BSNL का सिम कार्ड आगर आपके पास हैं और आप जनाना चाहते हों की इसका नंबर क्या हैं तो आपको बस अपने डॉयल पैड में जाना हैं और वहा पे डॉयल करना हैं USSD कोड जो भी नीचे दिया हुआ हैं।
1.USSD CODE :–*222#
2.USSD CODE :–*785#
3.USSD CODE :–*555#
और भी बहुत से सिम कार्ड हैं मगर अब उसे कोई यूज नही करता और कुछ सिम कार्ड पुराने बंद भी हो चुके हैं इसके आलावा आप अपने सिम कार्ड से जुडी हर चीज़ों को उनके ऑफिशियल ऐप से ट्रैक भी कर सकते हैं।
यहां भी देखें:–
Mobile Phone में Ringtone कैसे लगाएं
Apne mobile me Dusro ka WhatsApp Chat Kaise Padhe
निष्कर्ष
तो आपको पता चल गया होगा की Apna Mobile Number कैसे पता लगाएं वो भी आसान शब्दों में। मेरा मकसद यहीं हैं की आपको मैं जो भी जानकारी वो एकदम सरल भाषा में दू।
यह आर्टिकल यही पे समाप्त होता हैं और उम्मीद कार्य हु की आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर मज़ा आया हो और मजे के साथ साथ आपको जानकारियां भी मिल गईं हों।