आज के दौर में एक यूट्यूबर को सबसे ज्यादा एक ही परेशानी सताती है वो है कि 2024 में YouTube Channel Ko Grow Kaise Kare यह एक ऐसी परेशानी है जिसका उपाय हम आपको देने वाले है इस आर्टिकल में।
तो आज कल यूट्यूब चैनल बनाने को तो सब बना लेते है मगर उस YouTube Channel Ko Grow Kaise Kare ये नही पता होता उन्हे।
तो चिंता की बात नही है मै आपको इस आर्टिकल में YouTube Channel Ko Grow Kaise Kare विषय पर पूरी जानाकारी आपको एक सहज और सरल शब्दों में प्रदान करूंगा।
YouTube Channel Ko Grow Kaise Karein
इस आर्टिकल में मै आपको YouTube Channel Ko Grow Kaise Kare विषय पे विस्तार में पूरी जानकारी दूंगा।
और यूट्यूब चैनल को बनाने से लेके यूट्यूब के सभी सेटिंग जो यूट्यूब चैनल को ग्रो करने में मदद करते है उन सभी सेटिंग की भी बात करेंगे।
नीचे दिए गए पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और उसको अपने ऊपर लागू करें और फिर देखे आपके Youtube Channel कितनी तेजी से ग्रो करेगी।
यूट्यूब चैनल कैसे क्रिएट करे
YouTube Channel क्रिएट करने के लिए आपको पहले गूगल एकाउंट बनाना होगा फिर उस एकाउंट से Youtube ओपन करके चैनल क्रिएट करना होगा।
अब बात करते है कि YouTube Channel Ko Grow Kaise Kare विषय के मुख्य पॉइंट्स जिसको आप फॉलो करके चैनल में अच्छी खासी ग्रोथ ला सकते हो।
सही Niche चुने
सही Niche चुनना मतलब होता है ऐसे Niche जो आपके लिए बने हो जैसे अगर आपको ऑनलाइन गेम खेलना पसंद है तो आप Gaming Youtuber बन सकते है और भी बहुत ऑप्शन है आपके रूचि के मुताबिक।
तो कहने का तात्पर्य यह है कि उन Niches को चुने जिसमे आपका रूचि होऔर दूसरो को देख कर Niche ना चुनो।
क्योंकि उस Niche में उस व्यक्ति को अगर सफलता मिली है तो सिर्फ उसका उस Niche में रुचि और अच्छी जानकारी होने के वजह से मिली है।
सही Niche चुनने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आपको आपके टारगेट ऑडियंस मिल जाएंगे जिसको आपके वीडियोस में इंटरेस्ट है और इससे आपका चैनल ग्रो करेगा।
अपनी वीडियो का Optimization
अपनी वीडियो को Optimize करने से हमारा मतलब है कि अपने वीडियो को कुछ इस कदर बनाओ कि आपका वीडियो सबके सर्च में दिखे वो भी आसानी से।
इसे हम वीडियो का SEO करना भी बोलते है जिसका मतलब है कि Search Engine Optimization जैसे कि आपको अपना Title, Description, और Hashtags अपने वीडियो से संबंधित ही लिखना है।
Title लिखते समय Related Keywords को भी एड करे जिससे Related Keywords के भी सर्च पे आपका ही वीडियो दिखे।
जितना अच्छा वीडियोस का SEO करोगे उतना ही आपका वीडियो रैंकिंग में ऊपर होगा।
Thumbnail को आकर्षित बनाएं।
आप कितना भी अच्छा वीडियो बना लो लेकिन जब तक आप उस वीडियो का आउटर डेकोरेशन नही करोगे तो आपके वीडीयो पे कोई क्लीक ही नही करना चाहेगा ।
इसलिए अपने वीडियो के बाहरी सुंदरता पे भी ध्यान दो यानी अपने Thumbnail को आकर्षित और Engaging बनाओ ।
जिससे आपके वीडियो को बिना क्लीक किए रहा ही ना जाए और Thumbnail में ऐसे इमेजेस एड करो जिससे ऑडिएंस को ऐसा लगे कि ये वीडियो उन्ही के लिएं है।
अपने Thumbnail में अच्छी क्वॉलिटी के इमेजेस,Text, और वीडियो संबंधित छोटा सा Intro Add करो। जिससे पता लग सके की किस चीज की वीडियो है ये।
Thumbnail बनाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स जैसे Pixel Lab,Canva, Thumbnail Maker और भी बहुत सारे ऐप्स और वेबसाइट है।
Content Quality पर ध्यान दें
आज के दौर में लोग हजार बार सस्ता चीज़ इस्तेमाल करने से अच्छा वो एक अच्छी क्वॉलिटी के चीजों को इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है।
ऐसे ही हमारी युट्यूब की भी ऑडिएंस होती है जो भी हमेशा यह चाहती है कि वो जिस वीडियो को देखे उसमे उसे अपने सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाय।
इसलिए आपको अपने Content Quality पर भी ध्यान देना है आप को ये सोच के वीडियो बनाना है की जो मेरी वीडियो देखे उसे कही और ना भटकना पड़े।
उसे उसके टॉपिक संबंधित हर एक जानकारी आपके वीडियो पे मिल जाय और इससे आपके ऑडिएंस को आपके ऊपर विश्वास बढ़ेगा। और वो आपके ही वीडियो को देखना ज्यादा पसंद करेंगे।
क्योंकि आप उन्हे क्वॉलिटी दे रहे हो अपने कंटेंट के रूप में इससे आपका YouTube Channel जल्दी ग्रो करेगा।
और Content क्वॉलिटी में सुधार लाने के लिए आपको इन मुख्य बातों का विशेष ध्यान रखना होगा:
Content Writing: वीडियो बनाने के लिए पहले आपको उस वीडियो में जो भी बात बोलना है उसे आप पहले लिख ले। फिर उसके बाद आपको उस लिखे हुए Script को प्रेक्टिस करके आपको परफेक्शन लाना है बोलने में।
Audio Editing : जैसे गूंगे लोगो से बात करने में कठिनाइयां होती है ठीक उसी तरह अगर आपके वीडियो में ऑडियो क्वालिटी सही नही है या बैकग्राउंड से खराब आवाज़ आ रही हो ।
तो YouTube Channel Ko Grow करने के लिए ऑडियो की क्वालिटी को इंप्रूव करो इसके लिए आपको वाइस एडिट करने वाले ऐप को डाउनलोड करो। और ऑडियो क्वालिटी इंप्रूव करने के लिए आप एक अच्छा सा माइक्रोफोन ले सकते है।
Video Editing: वीडियो क्वॉलिटी ही आपके YouTube Channel Ko Grow करने में मुख्य भूमिका निभाता है अगर क्वॉलिटी अच्छी नही है तो उसे इंप्रूव करिए।
क्वॉलिटी इंप्रूव करने के लिए काफ़ी सारे ऐप्स और सॉफ्टवेयर उपलब्ध इंटरनेट पे उनका प्रयोग करके आप एक अच्छी क्वॉलिटी के वीडियोस बना सकते हो।
अपने चैनल का Promotion करें
YouTube Channel Ko Grow Kaise Kare विषय पर सबसे बड़ा सवाल यही है की हम अपने चैनल को ग्रो करने के लिए प्रोमोशन कैसे करें।
तो अपने चैनल को प्रमोट करने करने के बहुत से तरीके है।लेकीन मै आपको मुख्य और एकदम जेनुइन तरीके बताऊंगा।
Social Media: YouTube चैनल को प्रमोट करने के लिए आप अलग अलग सोशल मीडिया पे अपने वीडियोस को शेयर कर सकते हो जैसे फेसबुक,Twitter, Instagram और भी बहुत सारे।
ध्यान देने वाली बात –अपने वीडियो को ऐसे जगहों पर शेयर ना करे जहा आपके वीडियो में रुचि लेने वाले नही हो क्योंकि ऐसा करने से आपके आए हुए views को स्पैम में गिना जाएगा।
Google Ads: गूगल एड्स भी एक अच्छा तरीका है अपके पास अपने चैनल के प्रोमोशन के लिए बस इसके लिए आपके पास तोड़े पैसे होने चहिए।
क्योंकि आपको गूगल ads रन करने के लिए पैसे लगाने होने। यह एक paid promotion का तरीका है।
Collaboration: प्रोमोशन के लिए Collaboration भी एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है। कोलेबोरेशन का मतलब दूसरे यूट्यूबर्स के साथ मिल कर वीडियो बनाने को कहते है जिससे उस यूट्यूबर की ऑडिएंस भी आपको जानने लगेगी। इससे आपके चैनल में आपको अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिलेगी।
Giveaways: Giveaways का मतलब अपने चैनल पे कुछ ऐसे प्रतियोगिता रखना जिसमे लोग जुड़कर चैलेंजेस को complete करके इनाम जीत सके।
इससे ये होगा की आपकी ऑडियंस अपने दोस्तो को भी आपके giveways के वीडियोस शेयर करेगी जिससे वो भी आके इसमें भाग ले सके।
YouTube Growth के मूलमंत्र
सब्र (Patience) : एक कहावत आपने सुना ही होगा “सब्र का फल मीठा होता है ” ये कहावत 100% सही है । आपको कभी भी जल्दबाजी नही दिखाना है वीडियो को बनाने में टाइम लो और बेहतर करने की हमेशा कोशिश करो।
कभी Qiuck Response लेने के चक्कर में कोई गलत कदम ना उतना। हमेशा याद रखना जल्दबाजी का काम शैतान का होता है ।
No Give Up : कभी भी हार ना मानना हमेशा वीडियोस रेगुलर अपलोड करना और अपलोडिंग टाइम टेबल बनाओ और उसके मुताबिक अपने वीडियोस को अपलोड करो।
अगर कुछ महीनो तक ग्रोथ नही हो रहा तो हार मत मानना और इससे अपना कर्तव्य समझ कर करते चले जाना।वो कहते है न की “कर्म करो फल की चिंता मत करो "।
Defeat Downpuller: हमेशा एक चीज याद रखना इस कलयुग में अगर कोई एक मेहनत करके आगे बढ़ना चाहता है तो उसे नीचे खींचने वाले हज़ार है।
यूट्यूब के Journey में आपके सामने बहुत सारे कठिनाइयों आयेंगी लेकिन इसके डरना नहीं इनका सामना करना। और इन सारी कठिनाइयों पे जीत हासिल करना है।
वीडियो से समझे:–
नीचे दिए हुए लिंक पे क्लिक करके आप YouTube चैनल को ग्रो करने के लिए वीडियो से समझ सकते हैं ।
FAQ | YouTube Channel Ko Grow Kaise Karein
1. युट्यूब चैनल को ग्रो करने में कितना समय लगता है?
इसका जवाब आप खुद हो इस प्रश्न का जवाब आपके मेहनत और लगन पे है। आप जितना ज्यादा मेहनत और consistency दिखाएंगे वो भी अच्छे कॉन्टेंट के साथ उतना जल्दी आपका यूट्यूब चैनल ग्रो करेगा।
2. यूट्यूब 1000 सब्सक्राइबर के कितने पैसे देता है?
इसका जवाब है एक भी नही क्योंकि यूट्यूब आपको आपके चैनल पे आए views के पैसे देता है ना की सब्सक्राइबर के।
3.1000व्यूज के यूट्यूब आपको कितने पैसे देता है?
आमतौर पर 1000 व्यूज के यूट्यूब आपको 1$ से लेकर 5$ तक देता है ।लेकीन ये और भी चीजों पे डिपेंड करता है जैसे आप किस Niche पर काम kar रहे हो, आपका country कौनसा है, और आपके उस विषय पर कितना CPC (Cost Per Click) है।
4.CPC क्या होता हैं।
CPC (Cost Per Click) का सीधा सीधा मतलब है अपके वीडियो पे चल रहे ads pe क्लीक होने पे जो पैसा बनता है उसी को CPC कहते हैं।
5. खुद से व्यूज बढ़ाने से क्या पैसा मिलेगा ?
जी नही! क्योंकि खुद से views बढ़ाने से आपके वो views स्पैम में काउंट होते है इससे आपका चैनल अगर मोनेटाइज है तो demonetize जरूर हो जायेगा।
यहां भी देखें
YouTube Par Views Kaise Badhaye
निष्कर्ष | यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें
तो अब आपको समझ आ ही गया होगा की अपने YouTube Channel Ko Grow Kaise Kare वो भी एकदम सरल शब्दों में। मैंने आपको इस आर्टिकल में YouTube Channel Ko Grow Kaise Kare विषय पर सारे पॉइंट्स को कवर करा है।
मै आपको ये आश्वासन देता हु की अगर आप इस आर्टिकल में दिए हुए सारे पॉइंट्स को सही ढंग से अपने उपर Apply करते हो तो आपका यूट्यूब चैनल के ग्रोथ में कोई बाधा नहीं आएगा।
आर्टिकल पसंद आया हो तो मेरे इस मेहनत के लिए अपना प्यार और सपोर्ट हमेशा दिखाना और कोई भूल चूक हुई हो आप हमे बताए हम उसे जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करेंगे । और कॉमेंट करना जिस भी विषय पे आपको आर्टिकल्स चाहिए मैं हमेशा आपके मदद के लिए तात्पर्य हूं।