PC me Games Kaise Download Kare

आज का मेरा यह आर्टिकल उन लोगों के लिए हैं जो जानना चाहते हैं की PC me Games Kaise Download Kare। क्यूंकि आज का यह मॉडर्न दुनिया गेमिंग इंडस्ट्री के ओर बहुत तेज़ी से खींचा चला जा रहा हैं।


PC me Games Kaise Download Kare


तो इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोग अच्छे और हाई ग्राफिक्स गेम्स खेलने के लिए PC खरीदते हैं क्योंकि स्मार्टफोन में ऐसी गेम्स सपोर्ट ही नही करेंगे।


लेकिन PC खरीदने के बाद आप यह जरुर सोचेंगे कि PC me Games Kaise Download Kare तो चिंता की कोई बात नही हैं क्योंकि आपकी मदद करने के लिए मैंने यह आर्टिकल लिखा हैं।


तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की PC me Games Kaise Download करना हैं।


PC me Free me Games Kaise Download Kare ?


PC me Games Kaise Download Kare

PC में Free me Games Download करने के लिए आपको मैंने नीचे कुछ ऐप्स के बारे में बताया हैं जिसके मदद के आप PC में Free में Games Download कर सकते हैं।


Game Top

यह फ्री में गेम्स डॉउनलोड करने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म हैं क्योंकि इस पे Gamers का 10 साल का भरोसा हैं। इसके अंदर आपको एक एक से यूनिक गेम्स खेलने और डॉउनलोड करने को मिलेगा।


और हां यह एकदम 100% प्रतिशत सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफार्म हैं और इस पर गेम्स का Full Version मिलता है ना की ट्रायल या कोई लिमिट मिलता है खेलने का।


इससे गेम्स डॉउनलोड करने के लिए आपको बस ऊपर सर्च बॉक्स पे क्लिक करना हैं और वहा पे अपना पसंदीदा गेम का नाम टाइप करना हैं।

उसके बाद आपको बस उस गेम को वहा से download करना है।


My Real Games

यह वेबसाइट PC में गेम्स download करने के लिए काफ़ी पॉपुलर हैं। इसमें आपको कई प्रकार के गेम्स के category मिल जाते हैं । जैसे की शूटिंग, एडवेंचर, GTA के सीरीज, एक्शन और भी बहुत कुछ।


इस वेबसाइट पे भी आपको गेम्स का फुल version मिलेगा और वो भी बिल्कुल फ्री। इससे गेम डॉउनलोड करने के लिए अपने मनचाहे गेम पर क्लिक करना हैं।


 फिर उसके बाद आपको वहा पे उस गेम का download लिंक मिल जायेगा बस आपको उस पे क्लिक करना हैं और आपका गेम download हो जायेगा।


Ocean Of Games

यह वेबसाइट गेमर्स में काफ़ी लोकप्रिय हैं क्योंकि इस वेबसाइट में आपको बहुत से category के गेम्स देखने को मिल जायेंगे।


उनमें से कुछ कैटेगरी जैसे शूटिंग,adventure,thrill, हॉरर, GTA के series और भी बहुत कुछ।


बस आपको साइट पे आने के बाद उपर के तरफ सर्च के ऑप्शन पे क्लिक करना हैं और जिस गेम को आप download करना चाहते हों उसका नाम वहा लिखिए।


बस लिख के सर्च करते ही वो गेम आपके सामने आ जायेगा बस उस गेम पर क्लिक करे और गेम को download करें।


Epic Games

Epic Games एक famous साइट है जिसमें आपको बहुत सारे अलग अलग कैटेगरीज के गेम्स अपने Pc में फ्री में डॉउनलोड करने की सुविधा मिलती हैं।


यह इतना फेमस इसलिए हैं क्योंकि इस वेबसाइट पे आपको लोकप्रिय गेम्स जैसे Valorant, GTA Series,Forza Horizon सीरीज,Resident Evil सीरीज,Need For Speed जैसे अलग अलग कैटेगरी के सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम्स फ्री में डॉउनलोड करने को मिलता हैं।


इस वेबसाइट से गेम्स डॉउनलोड करने के लिए आपको बस उपर के सर्च पे क्लिक करके अपने पसंदीदा गेम का नाम लिख कर इंटर करना हैं।


और आपके सामने वो गेम आ जाएगा बस download लिंक पे क्लिक करके उस गेम को डॉउनलोड कर लेना हैं।


Steam

Steam एक पॉपुलर वेबसाइट हैं जिसपे आपको बड़े बड़े गेम्स जैसे GTA 5,Sprinitres और भी बहुत सारे गेम्स फ्री में उपलब्ध हो जाता हैं।


इस website पर आपको गेम्स डॉउनलोड करने में कोई परेशानी नही होगी और यह वेबसाइट User friendly हैं। और गेम्स download करने के लिए आपको साइट पे वीडियो टूटोरेल भी मिल जायेगा।


निष्कर्ष 

तो अब आपको पता चल ही गया होगा की PC me Games Download Kaise Kare वो भी फ्री में। लेकिन ये सारे वेबसाईट ऑथराइज्ड वेबसाइट्स नहीं हैं।


इन websites से आपके डिवाइस में वायरस और डिवाइस का performance slow हो सकता हैं। और हमारा ये ब्लॉग किसी भी unofficial वेबसाइट्स को प्रोमोट नही करता हैं।


और अगर आपको यहां से गेम download करना है तो आप इसे अपने जिम्मेदारी पे करें । धन्यवाद!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.