मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की Mobile Phone Hang Kare Toh Kya Kare वो भी बिना किसी झंझट के। आर्टिकल में दिए हर प्वाइंट्स आपके लिए महत्वपूर्ण हैं इसलिए पूरा पढ़े।
तो सबसे पहले जान यह जान लो कि Phone हैंग होने का कोइ एक रीजन नही होता हैं इसके कई सारे कारण होते हैं। नीचे आपके लिए Phone Hang होने के सारे कारण और उनके उपाय दिए हुए हैं।
Mobile Phone Hang को सही करने का तरीक़ा
Mobile हैंग सही करने के निम्नलिखित बहुत सारे तरीक़े हैं इन सभी को करके देखें की आप का फ़ोन किस कारण से हैंग हो रहा हैं।
नीचे दिए हुए सभी प्वाइंट्स को फ़ॉलो करते ही आपका फ़ोन हैंग करना बंद हो जायेगा या तो बहुत हद तक कम हो जायेगा।
सिस्टम सॉफ्टवेयर करें अपडेट
अपने Mobile फोन का सिस्टम सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेटेड रखें ऐसा करने से आपका फ़ोन लेटेस्ट सिस्टम पे रन करेगा जिससे आपको नए नए चीज़े और एक बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा।
सिस्टम सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए आपके इन स्टेप्स का पालन करना हैं:–
1. सबसे पहले अपने फ़ोन के सेटिंग में जाएं।
2. फिर आपको About phone के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
3. अब आपको वहा सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं फिर अगर कोई अपडेट होगा तो आपको वहा दिख जायेगा बस Aapko Download करना हैं।
कैच फाइल्स डिलीट करें
सिस्टम सॉफ्टवेयर से भी अगर बात नही बनी तो आप अपने फ़ोन में स्तिथ कैच फाइल्स को डिलीट करें। इससे आपके फ़ोन के ऊपर से काफी लोड कम हो जायेगा। क्योंकि कैच फाइल्स भी कभी कभी बहुत ज्यादा डिवाइस पे लोड देता हैं जिसके वजह से Mobile Phone Hang करता हैं।
कैच फाइल्स डिलीट करने के लिए करें ये:–
1. सबसे पहले अपने फ़ोन के सेटिंग में जाएं।
2. अब आपको वहा पे ऐप्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
3. फिर जिस ऐप्स का आपको कैच डिलीट करना हैं उसे क्लिक करें।
4. आपको आपको वहा पे स्टोरेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
5. फिर क्लियर कैच का आप्शन दिखेगा बस क्लिक करें और कैच डिलीट हों जायेगा।
जरूरत के अलावा सब हटा दे
वैसे देखा जाय तो कोई भी फ़ोन हो आपको उसमे ऐसे कुछ ऐप्स जरुर मिल जाएंगे जिसका आपको कोई काम नही रहता हैं ।
और स्टोरेज पे भी लोड देते हैं जिससे आपका Mobile Phone Hang करता हैं इसके लिए आपको अपने जरूरत के ऐप्स को छोड़कर सभी अन्य ऐप्स को हटा देना है या डिलीट कर देना हैं।
कुछ ऐप्स तो ऐसे होते हैं को डिलीट नहीं होती हैं तो आप उन ऐप्स को डिसेबल कर सकतें हों।
Background प्रोसेसिंग डिसेबल करें
मोबाईल फोन हैंग करने का मुख्य कारण हो सकता हैं आपका बैकग्राउंड प्रोसेस क्योंकि कभी कभी ऐसा होता हैं की आपके बैकग्राउंड में डेरो ऐप्स रनिंग में होते हैं।
जिसके वजह से आपका फोन हीट होता हैं ओर हैंग करता हैं। तो आपको हमेशा अपना बैकग्राउंड प्रोसेसिंग डिसेबल कर के रखना हैं।
बैकग्राउंड प्रोसेस डिसेबल करने के लिए नीचे के स्टेप्स को पढ़े:–
1. अपने फ़ोन के सेटिंग में जाएं।
2. रनिंग टैब करके आपको वहा एक ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करें और देखें कहीं कुछ बेफालतु के ऐप्स तो नही रन कर रहें।
3. अगर कोई फालतू ऐप्स बैकग्राउंड में रन कर रहे हैं तो आप उसे बंद करें।
4. और देखें आपके फ़ोन का धीरे धीरे परफॉर्मेंस सही होने लगेगा।
एक साथ कई ऐप्स यूज ना करें
हमेशा याद रखें कभी भी आपको एक साथ कई सारे ऐप्स को यूज नही करना हैं अगर एक ऐप यूज कर रहे हो तो बाकियों को बैकग्राउंड से हटा दो ऐसा करने से आपके फ़ोन पे लोड नही पड़ेगा और हैंग भी नही करेगा।
ऐप हमेशा अपडेटेड रखें
हमेशा अपना मोबाईल फोन्स के सभी ऐप्स को अपडेटेड रखें लेटेस्ट वर्जन के साथ। क्योंकि ये भी एक करण है फोन हैंग करने का नए अपडेट से उस ऐप की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती हैं।
ऐप्स अपडेट करने के लिए नीचे पढ़े:–
1.प्लेस्टोर ओपेन करें।
2. अब आपको अपके प्रोफाइल पे क्लिक करना हैं।
3. फिर आपको Manage Apps & Device वाले ऑप्शन परक्लिक करना हैं।
4.आपको आपको अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ऑल अपडेट पर क्लिक करना हैं ।बस आपके फोन से सारे ऐप्स लेटेस्ट अपडेट्स के साथ इंस्टॉल हो जायेंगे।
ऐप्स थर्ड पार्टी वेबसाईट से ना करें
कभी भी आपको अपने Mobile Phone में थर्ड पार्टी वेबसाइट्स से कोई भी ऐप्स डॉउनलोड नहीं करना हैं ।
क्योंकि थर्ड पार्टी वेबसाईट सुरक्षित नहीं होते हैं जिसके कारण आपके फोन मे वायरस आ जायेगा और आपका फोन हैंग करने लगेगा।
फ़ोन फुल रीसेट करदे
जब आपको ऐसा लगे कि इनमे से कोई कारण नहीं हैं आपके फोन हैंग करने का तो आप बिना कुछ सोचे समझे अपने फोन को फैक्ट्री डाटा रीसेट करदे इससे आपका फ़ोन नए जैसा हो जायेगा और आपके फ़ोन में कुछ भाई नही बचेगा।
डाटा रीसेट करने का तरीक़ा:–
1. ओपेन सेटिंग।
2. फिर आपको System वाले आप्शन पर क्लिक करना हैं।
3. अब आपको वहा Reset Options पे क्लिक करना हैं।
4. अब आपको वहा Erase All data (फैक्ट्री रीसेट) करके ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करना हैं और आपका फ़ोन डाटा रीसेट हों जायेगा।
यहां भी ध्यान दे:–
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं की इस आर्टिकल को पढ़कर आपको पता चल ही गया होगा की Mobile Phone Hang Kare Toh Kya Kare वो भाई बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप आसन शब्दों में।
इसी के साथ मेरा यह आर्टिकल यही पे समाप्त होता हैं और कोई भूल चूक हुईं हो तो उसके लिय हुई आपसे मैं माफ़ी मांगता हूं।