क्या आप भी Jio का कीपैड फोन और स्मार्टफोन चलाते हो और जानना चाहते हों की Jio Phone में Screenshot Kaise le । तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और इस आर्टिकल में दिए हर स्टेप्स ध्यान से फ़ॉलो करें।
Jio के कीपैड वाले Phones में आपको Screenshot लेने के लिए आपको कोई इनबिल्ड सुविधा नही मिलती हैं।
इसीलिए आपको जियो के कीपैड वाले phones में screenshot लेने के लिए आपको एक अलग सा तारिका अपनाना होगा। और इस तरीके से screenshot लेने के कुछ शर्ते भी हैं।
Jio Keypad Phone में Screenshot Kaise le
Jio के कीपैड phones में Screenshot लेने के लिए आपको नीचे दिए सभी स्टेप्स को ध्यान से फ़ॉलो करना हैं।
1. सबसे पहले अपना सर्च ब्राउजर ओपेन करें।
2. अब आपको जिस साइट का Screenshot लेना हैं उस पर Visit करें।
3. इसके बाद आपको उस वेबसाइट का URL लिंक कॉपी करना हैं।
4. अब आपको screenshot लेने वाले वेबसाइट पे जाना हैं उनमें से कुछ ये हैं:–
*Screenshot.guru
*Screenshotmachine.com
5. जैसे ही आप इनमे से किसी एक पर विजिट करेंगी आपको सामने URL चिपकाने का ऑप्शन मिलेगा।
6. उस बॉक्स में अपना URL paste करें और कैप्चर बटन पे दबा दे।
7. बस इतना करते ही आपका उस वेबसाइट का screenshot फोन में सेव हो जायेगा।
अब बात करते हैं की Jio Keypad में हम किन किन चीजों का screenshot नही ले सकते हैं। जानने के लिए अगला प्वाइंट पढ़िए।
Jio Keypad में किन चीजों का screenshot नही ले सकते ।
अगर स्मार्टफोन की बात करें तो स्मार्टफोन में आप हर चीजों का screenshot आसानी से ले सकते हों लेकिन Jio के कीपैड phones में ऐसा नही होता हैं।
Jio Keypad में आप उन चीजों का Screenshot नही ले सकते जिसका आपको पास URL ना हों जैसे की आप जियो के कीपैड phones में home पेज,whatsapp का, और जो भी बिना url के चीज़े होती हैं उनका screenshot नहीं ले सकते हैं।
Jio के Smartphones में Screenshot कैसे लेते हैं?
वैसे तो स्मार्टफोन्स में काफ़ी सारे तरीक़े होते है screenshot लेने के जैसे की कुछ में आप्शन दिया होता हैं बस क्लिक करके screenshot le लो।
और कुछ में 3 उंगलियों को उपर से नीचे के तरह खिसकाना होता हैं और screenshot हो जाता हैं।
लेकिन Jio के Smartphones में Screenshot लेने के लिए आपको बस पावर बटन (switch off button) और volume down बटन को एक साथ दबाना हैं और आपका screenshot हों जायेगा।
निष्कर्ष
हमारा यह आर्टिकल पढ़कर आपको पता चल ही गया होगा की Jio Phone में Screenshot Kaise lete है। वो भी कीपैड और स्मार्टफोन दोनों में।
अगर आपको इस आर्टिकल में कहीं भी कुछ भी ना समझ आए तो आप हमे contact कर सकते हैं और मेरे द्वारा कोई गलती हुई हो तो उसके लिए मैं माफी चाहूंगा।